फेसबुक के किंग आमिर खान
२३ मई २०११आमिर खान बॉलीवुड के प्रमुख सितारों में से एक हैं. यहीं नहीं आमिर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी छाए हुए हैं. फेसबुक पर आमिर के 29 लाख से भी अधिक प्रशंसक हैं और वे बॉलीवुड सितारों में सबसे ऊपर चल रहे हैं. सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक दुनियाभर के 50 करोड़ से भी अधिक लोगों के दिलों पर राज करती है.
फैंस से कनेक्शन
आमिर खान के बाद दूसरे नंबर पर सलमान खान हैं. उनके फेसबुक पर चाहने वालों की संख्या 23 लाख है. 46 वर्षीय आमिर फेसबुक का इस्तेमाल अपने फैंस से संपर्क बनाए रखने के लिए करते हैं.
फेसबुक के जरिए फिल्म का प्रचार
फिलहाल आमिर अपनी आने वाली नई फिल्म डेली बेली के प्रचार में जुटे हुए हैं. आमिर खान ने इस फिल्म का पहला पोस्टर फेसबुक पर जारी किया और अपने चाहने वालों से इसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया मांगी. फेसबुक पर फैंस की मिली प्रतिक्रिया के बाद आमिर ने फेसबुक पर लिखा, " दोस्तों, पोस्टर पर आपने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी, धन्यवाद. यह वास्तव में बहुत ही मनोरंजक फिल्म है. डेली बेली आपको पूरी तरह दीवाना बना देगी." सलमान खान भी अपने चाहने वालों से जुड़ने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. अपनी नई फिल्म रेडी का गाना उन्होंने फेसबुक पर डाला है. सल्लू मियां ने फिल्म रेडी का गाना कैरेक्टर ढीला है डाला है और इस गाने के लिए कई कमेंट्स और लाइक आए. फेसबुक पर तीसरे नंबर पर आती हैं प्रियंका चोपड़ा. प्रियंका के फेसबुक पर करीब 20 लाख फैंस हैं. प्रियंका अपने विचार और अनुभव को फेसबुक के जरिए फैंस से बांटती हैं. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में किये गए अनशन का समर्थन करते हुए प्रियंका ने लिखा था, "अन्ना हजारे को देशभर से व्यापक समर्थन मिला है. इसमें उल्लेखनीय बात यह है कि देश के युवा उनके समर्थन में आ रहे हैं. मैं भी इस अभियान में उनका समर्थन करती हूं." फेसबुक पर अभिनेता रणबीर कपूर चौथे, शाहरूख खान पांचवें और खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार छठे पायदान पर हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आमिर अंसारी
संपादनः उभ