1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रेंच ओपनः वोजनियास्की और स्टोसुर की बुरी हार

२८ मई २०११

फ्रेंच ओपन का तीसरा दौर वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी कैरोलीन वोजनियास्की के लिए बुरा साबित हुआ. शुक्रवार को सैमंथा स्टोसुर के साथ ही वोजनियास्की भी टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. रोजर फेडरर और डेविड फेरर में क्वार्टर फाइनल.

https://p.dw.com/p/11Pdu
एक की हार एक की जीततस्वीर: AP/DW

महिलाओं में पहले नंबर की खिलाड़ी वोजनियास्की को स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा ने 6-1, 6-3 से हरा दिया. विश्व रैंकिंग में 28वीं वरीयता वाली हंतुकोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में खेल रही हैं.

पहले नंबर की वोजनियास्की का हाल दूसरे नंबर की किम क्लाइस्टर्स जैसा ही हुआ. वह तीसरे दौर में भी नहीं पहुंच सकीं. एक घंटे के खेल में वह 6-1, 4-0 से पीछे थीं. वोजनियास्की ने खेल में लौटने की कोशिश की लेकिन 73 मिनट में हंतुकोवा ने वोजनियास्की को हरा दिया.

Caroline Wozniacki of Denmark looks back for her racket after she stumbled as she tried to return a shot by Maria Sharapova of Russia in the fourth round of play at the U.S. Open tennis tournament in New York, Monday, Sept. 6, 2010. Wozniacki was not injured. (AP Photo/Kathy Willens)
वोजनियास्की की बुरी हारतस्वीर: AP

2009 में अमेरिकी ओपन का फाइनल वोजनियास्की के जीवन का सबसे अच्छा ग्रैंड स्लैम प्रदर्शन था. रोलां गैरों में हार के बाद वह दर्शकों को बिना देखे नजरें झुकाएं कोर्ट से बाहर चली गईं.

ऑस्ट्रेलिया की स्टोसुर अपनी हमेशा की शानदार सर्विस और फोरहैंड नहीं खेल पाईं. उन्हें अर्जेंटीना की गिजेला डल्को ने 6-4, 1-6, 6-3 से हरा दिया.

पुरूषों की विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर टूर्नामेंट में ठीक ठाक बढ़त बनाए हुए हैं. उन्होंने 29वीं रैंकिंग वाले सर्बियाई यांको तिप्सारेविच को 90 मिनट में 6-1, 6-4, 6-3 से हरा दिया.

वहीं डेविड फेरर ने यूक्रेन के सेर्गई स्ताखोव्स्की को 6-1, 6-1, 6-3 से हराया. फेडरर ने जीत के बाद कहा, "आज मैंने अच्छी सर्विस की और कुछ एक मौकों पर मुसीबत से बच गया. कुल मिला कर यह एक अच्छा मैच था और निश्चित ही अगले दौर में जाना अच्छा है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी