1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेलाः किताब बनाम ईबुक

६ अक्टूबर २०१०

सितंबर तक कई स्टॉल खाली रहे लेकिन शुरू होने के पहले फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेले के स्टॉल प्रदर्शकों ने फटाफट बुक कर ही दिए और इस साल 2009 की तुलना में 200 स्टॉल ज्यादा हैं. 111 देशों के 7,533 के प्रदर्शक फ्रैंकफर्ट में हैं.

https://p.dw.com/p/PWds
तस्वीर: AP

पांच दिन चलने वाला फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेला बुधवार से प्रकाशकों के लिए पूरे जोर शोर से शुरू हुआ. इसके पहले मंगलवार देर शाम जर्मनी के विदेश मंत्री गिडो वेस्टरवेले और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नान्डेज डे-किर्शनर ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

इस प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे प्रकाशक बहुत चिंतित हैं और चिंता का कारण है ईबुक्स यानी इलेक्ट्रॉनिक किताबें. उन्हें डर है कि इससे प्रकाशन के उद्योग में भारी कमी आएगी.

सर्वे दिखाता है कि उपभोक्ता ई किताबों की कीमत पारंपरिक कागजी किताबों से कम होनी चाहिए. जबकि इलेक्ट्रॉनिक किताबों को लिखने और पब्लिश करने में उतनी ही लागत आती है. किताब की कीमत में छपाई और पेपर की कीमत बहुत छोटा हिस्सा है.साथ ही ये डर भी है कि पुस्तकों की परंपरा और उत्कृष्ट साहित्य की संस्कृति खत्म हो जाएगी.

Buchmesse Frankfurt no flash
अर्जेंटीना का पवेलियनतस्वीर: AP

इन्हीं चिंताओं के बारे में वेस्टरवेले ने कहा, "जब मैं यहां अपने आस पास देखता हूं, पुस्तकों के बारे में हालिया चिंता सच्चाई से दूर लगती है. मुझे लगता है कि पुस्तक नाम के परेशान मरीज की हालत अच्छी है. शायद हमें अपने पारंपरिक दिमागी संबंधों को खत्म करना होगा. हर किताब को लेदर की बाइडिंग हो जरूरी नहीं. मुझे नहीं लगता कि इलेक्ट्रॉनिक किताबें छपी हुई किताबों को नजरअंदाज कर देंगी."

किर्शनर ने भी इस बात का समर्थन किया. "जब तक ये शब्द है तब तक संवाद स्थापित करने का सबसे महत्वपूर्व साधन किताबें और ये शब्द भी जीवित रहेगा."

इस साल फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेले का मेहमान देश अर्जेंटीना है. यहां अर्जेंटीना की किताबें तो देखी ही जा सकती हैं साथ ही वहां की संस्कृति, वहां की पूर्व प्रथम महिला इवा पैरॉन के कपड़े भी. अर्जेंटीना की इवा पेरोन का 1952 में निधन हुआ.

इस सप्ताह पुस्तक बेचने वाले मुख्य तौर पर इंग्लिश किताबों के प्रकाशक हैं. 733 ब्रिटेन से और 607 अमेरिका से आए हैं. भारत से अलग यहां की पुस्तक प्रदर्शनी में एक बात होती है कि इस मेले में पुस्तकें बेची नहीं जातीं. ऑनलाइन विक्रेताओं फिलहाल पुस्तकों के बाजार में छाए हुए हैं.

ब्रिटेन की नीलसन प्रकाशन की व्यावसायिक निदेशक एन बेट्स कहती हैं, "अमेरिका में ईबुक्स बिक्री का छह फीसदी है. हमारी उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक ये बढ़ कर दस प्रतिशत हो जाएगा. ये बदलाव मुश्किल का दौर होगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें