1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बराक ओबामा अपने बाल नहीं रंगते

१० फ़रवरी २०११

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने कहा है कि राष्ट्रपति अपने बालों को रंगते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अब ओबामा के बालों में सफेदी दिखने लगी है और इसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता.

https://p.dw.com/p/10Ep7
तस्वीर: AP

पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति की दो फोटो ली गईं जिनकी तुलना से यह चर्चा चल निकली कि राष्ट्रपति अपने बालों को रंगते हैं. इनमें से एक फोटो में तो ओबामा के बाल काले नजर आए जबकि दूसरे में कुछ सफेदी दिखाई दी. इसके बारे में मिशेल ओबामा ने कहा कि फोटो में अलग अलग रंग की वजह लाइटिंग है.

Barak Obama und Michelle Obama unterstützen die Demokraten vor den Kongresswahlen in den USA
तस्वीर: AP

अमेरिका की प्रथम महिला ने टीवी चैनल एनबीसी को बताया कि उनके पति के काफी बाल सफेद हैं लेकिन वह उन्हें रंगते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर बराक ओबामा को पता होता कि वह राष्ट्रपति बनेंगे तो 10 साल पहले ही बाल रंगने शुरू कर देते. मिशेल ओबामा के मुताबिक बराक ओबामा को इस बात की ज्यादा परवाह नहीं है कि वह दिखते कैसे हैं. उन्होंने कहा, "काश राष्ट्रपति किसी अलग रंग का सूट पहनते." मिशेल ओबामा और उनकी बेटियों को बराक ओबामा चमकदार रंग की कमीज में काफी अच्छे लगते हैं.

अपनी निजी जिंदगी के बारे में मिशेल ओबामा ने और भी कई दिलचस्प बातें बताईं. मसलन उन्होंने बताया कि उनकी 9 और 11 साल की दोनों बेटियां फेसबुक पर नहीं हैं और उन्हें यह बात अच्छी लगती है. हालांक उन्हें इस बात का मलाल है कि उनकी बेटियों को राष्ट्रपति पिता की वजह से कई ऐसी पाबंदियां झेलनी पड़ती हैं जो बाकी बच्चों पर नहीं लगतीं.

मिशेल ओबामा ने कहा कि छोटे बच्चों को फेसबुक पर होना उन्हें ज्यादा ठीक बात नहीं लगती. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बेटियां व्हाइट हाउस में न रह रही होतीं तो भी फेसबुक ऐसी कोई चीज नहीं है जिसकी उन्हें जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब वे बड़ी हो जाएंगी, तब शायद वे इसका इस्तेमाल करें.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें