1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्थडे पार्टी में बरसाईं गोलियां, 17 की मौत

१९ जुलाई २०१०

मेक्सिको में कुछ बंदूकधारियों ने बर्थडे पार्टी मना रहे कुछ युवाओं पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए.

https://p.dw.com/p/OOXQ
राष्ट्रपति फेलिपीतस्वीर: AP

कोआविला राज्य के अटॉर्नी जनरल के दफ्तर ने एक बयान जारी कर बताया कि रविवार शाम कुछ बंदूकधारी कई कारों में सवार होकर टोरिओन शहर में एक पार्टी में पहुंचे. वहां पहुंचते ही इन लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में कई नौजवान हैं. गोलीबारी में कुछ महिलाएं भी मारी गई हैं. हालांकि अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. टीवी पर दिखाया गया कि जिस घर पर गोलियां बरसाई गईं, वहां के लॉन में खून बिखरा हुआ था और कुर्सियां उलटी पड़ी थीं.

पुलिस को वारदात की जगह से गोलियों के 120 से ज्यादा खोखे मिले हैं. इनमें से ज्यादातर .223 कैलिबर की राइफल से चलाई गई थीं.

पुलिस अब तक यह नहीं बता पाई है कि इस वारदात का मकसद क्या हो सकता है. इसे ड्रग माफियाओं के बीच चल रही आपसी लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है. दिसंबर 2006 में फीलिपे कैलेरॉन ने मेक्सिको का राष्ट्रपति बनने के बाद ड्रग माफिया के खिलाफ जंग छेड़ने का एलान किया था. तब से हिंसा में खासी बढ़ोतरी हुई है और 26 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार