1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बलाक चेल्सी से किक आउट

९ जून २०१०

जर्मन टीम के कप्तान माइकल बलाक को चेल्सी ने नया करार देने से इनकार किया. चेल्सी और बलाक के बीच कुछ बातों पर सहमति नहीं बन पाई. चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके बलाक के करियर पर सवाल.

https://p.dw.com/p/NluH
तस्वीर: AP

माइकल बलाक के मैनेजर मिशाएल बेकर ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए से कहा, ''हम आगे किसी और तरह का सहयोग करने में नाकाम रहे.'' 33 साल के बलाक 2006 से लंदन के फुटबॉल क्लब चेल्सी के लिए खेल रहे थे. चेल्सी का कहना है कि बलाक का करार इस महीने खत्म हो रहा है और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

चोट से जूझ रहे और खेल के लिहाज से उम्रदराज हो चुके बलाक के लिए इस खबर को एक झटके की तरह माना जा रहा है. रियाल मैड्रिड और जर्मनी के ब्रेमन जैसे क्लबों के लिए खेल चुके बलाक अब कहां जाएंगे, यह अभी तय नहीं है.

Flash-Galerie Michael Ballack
और घायल बालाकतस्वीर: picture alliance/dpa

बलाक के अलावा चेल्सी ने एक और खिलाड़ी का टिकट काटा है. क्लब ने इंग्लैंड के मिडफील्डर जोए कोल को भी थैंक्यू कह दिया है.

बलाक ने चेल्सी के लिए 105 मैच खेले. उनके बढ़िया खेल की बदौलत टीम 2006 के बाद पहली बार इसी साल इंग्लिश प्रीमियर लीग जीत पाई.

हालांकि फाइनल में लगी चोट की वजह से बलाक अब लंबे वक्त के लिए बाहर होना पड़ा है. बीते सीजन में बलाक ने 32 मैच खेले लेकिन वह चार ही गोल दाग सके. उम्र के इस पड़ाव पर अब उनका खेल भी ढलान पर है. फिलहाल क्लबों के नजर वर्ल्ड कप से उभरने वाले युवा खिलाड़ियों पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल