1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बहरीन के हाथों भारत की 2-5 से हार

१५ जनवरी २०११

इस्माइल अब्दुलअतीफ के धमाकेदार प्रदर्शन के सहारे बहरीन ने एशिया कप फुटबॉल में भारत को 5-2 से रौंद दिया है. अब्दुलअतीफ ने शानदार चार गोल कर बहरीन के आखिरी आठ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा. भारत टूर्नामेंट से बाहर.

https://p.dw.com/p/zxpS
भाइचुंग भूटियातस्वीर: DW

24 साल के अब्दुलअतीफ ने सिर्फ 19 मिनटों के भीतर भारत पर तीन गोल ठोंके और पहले हाफ में ही साफ कर दिया कि भारत के लिए यह मैच जीतना नामुमकिन साबित होगा. भारत के लिए सुनील छेत्री ने दूसरे हाफ के शुरू में गोल उतारने का प्रयास किया लेकिन आएश को रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद अब्दुलअतीफ ने एक और गोल कर दिया जिसके बाद भारत की मैच में वापसी की उम्मीदें खत्म हो गईं.

इससे पहले दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच में बहरीन की 2-1 से हार हुई लेकिन इस जीत के बाद अगले दौर में पहुंचने की बहरीन की उम्मीदें बरकरार हैं. ग्रुप सी में आगे चल रहे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. अभी एक मैच खेला जाना बाकी है.

सलमान शारिदा की टीम को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया अगर मैच ड्रॉ भी कराने में सफल हो जाता है तो वह अगले दौर में जगह बना लेगा. अल साद स्टेडियम में भारतीय समर्थक अच्छी संख्या में मौजूद थे जिसके चलते भारत ने मुकाबले की शुरुआत जोरदार ढंग से की.

छेत्री की वॉली गोल में जाती नजर आ रही थी लेकिन महमूद मंसूर ने उसे रोक लिया. कुछ ही देर बाद भारत पीछे हो गया. भारत ने बहरीन को तोहफे में एक पेनल्टी दे दी जिसे गोल में तब्दील करने में आएश ने कोई गलती नहीं की.

लेकिन भारत ने भी जवाबी आक्रमण किए और एक ही मिनट बाद स्कोर बराबर हो गया. बहरीन ने जवाबी हमले करने जारी रखे और अब्दुलअतीफ की तिकड़ी ने यह सुनिश्चित कर दिया कि भारतीय टीम बहरीन को मैच में रोक नहीं पाएगी. भारत को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 4-0 से हरा चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी