1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में वर्ल्ड कप के नकली टिकट

१५ फ़रवरी २०११

बांग्लादेश में वर्ल्ड कप के नकली टिकटों की छपाई के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें दो साल के लिए जेल भेज दिया गया है. वर्ल्ड कप का पहला मैच ढाका में भारत और बांग्लादेश में खेला जाएगा.

https://p.dw.com/p/10HGg
तस्वीर: picture-alliance /dpa

बांग्लादेश की ताकतवर रैपिड एक्शन बटालियन ने चार लोगों को ढाका में नकली टिकट छापते हुए पकड़ा. बटालियन के प्रवक्ता कमांडर मोहम्मद सुहैल ने बताया कि ये लोग गुरुवार को होने वाले उद्घाटन समारोह के नकली टिकट छाप रहे थे. इन्हें सोमवार देर रात पकड़ा गया.

सुहैल ने बताया, "छापेमारी के दौरान हमारे साथ मजिस्ट्रेट भी थे. उन्होंने फौरन चारों लोगों को दो साल जेल की सजा सुना दी है." सुहैल का कहना है कि पकड़े गए लोगों को फुटबॉल, क्रिकेट या अहम कंसर्ट के जाली टिकट छापने में महारत हासिल है.

बटालियन के प्रवक्ता का कहना है कि उनके पास आधुनिक मशीन और सॉफ्टवेयर है. छापे के दौरान एक असली टिकट भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर नकली टिकट छापे जा रहे थे. नकली टिकट के दाम 1000 बांग्लादेशी टका (लगभग 14 डॉलर) है.

बांग्लादेश में पहली बार वर्ल्ड कप क्रिकेट खेला जा रहा है. बांग्लादेश में इस बार आठ मैच होंगे. पहला मैच उसे भारत से 19 फरवरी को ढाका में खेलना है. पिछले वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें