1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाइपोलर डिसऑर्डर यानी करेले पर नीम

८ मार्च २०११

कुछ लोग उन्माद के शिकार होते हैं, कुछ मानसिक अवसाद के. अगर दोनों साथ-साथ हों, तो उसे बाइपोलर डिसऑर्डर कहा जाता है. एक अध्ययन में कहा गया है दुनिया की 2.4 फीसदी आबादी इससे ग्रस्त है.

https://p.dw.com/p/10VHB
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

सोमवार को अमेरिकी सरकार के शोधकर्ताओं की एक रिपोर्ट में बताया गया कि कम औसत आमदनी वाले देशों में बाइपोलर डिसऑर्डर के खतरे को कम करके आंका जा रहा है. यह बीमारी किशोरावस्था में ही सामने आ सकती है और मरीज को जिंदगीभर इसका सामना करना पड़ सकता है.

"Licht-Lounge" gegen Winterdepression
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

आर्काइव ऑफ जनरल साइकियाट्री में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ का एक सर्वेक्षण प्रकाशित किया गया है, जिससे पता चलता है कि दुनिया की 2.4 फीसदी आबादी इस बीमारी से ग्रस्त है. 61 हजार से अधिक लोगों के बीच सर्वेक्षण के बाद इस नतीजे पर पहुंचा गया है.

इंस्टिट्यूट की कैथलीन मेरिकांगास ने पत्रिका में लिखा है कि बाइपोलर डिसऑर्डर के चलते कैंसर या एपिलेप्सी और आल्जहाइमर के मुकाबले अधिक लोगों को जिंदगीभर अपंगता से जूझना पड़ता है.

उनकी टीम की ओर से अमेरिका के अलावा भारत, मेक्सिको, ब्राजील, कोलंबिया, बुल्गारिया, रुमानिया, चीन, जापान, लेबनान और न्यूजीलैंड में यह सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि सिर्फ आधे मरीजों की चिकत्सा होती है. कम औसत वाले देशों में सिर्फ 25 फीसदी मरीजों का कहना था कि किसी डॉक्टर से उनका पाला पड़ा था.

लगभग आधे लोग किशोरावस्था में इस रोग के शिकार हुए. शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि समय रहते इसका निदान व इलाज बेहद जरूरी है, नहीं तो यह एक स्थाई पुराने रोग में बदल जाता है.

बाइपोलर डिसऑर्डर के साथ अक्सर दूसरे मानसिक रोगों के लक्षण भी देखने को मिलता है. सर्वेक्षण में कहा गया है कि तीन चौथाई मरीजों में दूसरे रोगों के लक्षण पाए गए. आम तौर पर ये मरीज फोबिया या भयग्रंथि के शिकार होते हैं.

सर्वेक्षण में कहा गया है कि बाइपोलर डिसऑर्डर के साथ जुड़ी मानसिक अपंगता को देखते हुए खासकर कम औसत आमदनी वाले देशों में मनोरोग की चिकित्सा का अभाव गहरी चिंता का विषय है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें