बायर्न ने कोच क्लिंसमन को हटाया
२७ अप्रैल २००९सीज़न की समाप्ति तक वेटरन कोच युप्प हाइंकेस और बायर्न की दूसरी टीम के कोच हैरमन गैरलंड चोटी पर चल रहे वोल्फ़्सबुर्ग कीएफ़सी शाल्के से 0-1 से हारने के दो दिन बाद बायर्न म्युनिख ने अपने कोच युरगेन क्लिंसमन को हटा दिया है. सीज़न की समाप्ति तक वेटरन कोच युप्प हाइंकेस और बायर्न की दूसरी टीम के कोच हैरमन गैरलंड चोटी पर चल रहे वोल्फ़्सबुर्ग की टीम को पछाड़ कर इस सीज़न का टाइटिल जीतने की कोशिश करेंगे.
जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के ट्रेनर रहे क्लिंसमन के साथ उनके सहायक मार्टिन वासक़ेज़ और निक थेसलॉफ़ को भी हटा दिया गया है. पिछले साल सीज़न के आरंभ में तारीफ़ो के साथ शुरू हुआ 44 वर्षीय क्लिंसमन का कार्यकाल दस महीने के बाद ही समाप्त हो गया है.
बायर्न के निदेशकों कार्ल-हाइन्त्स रुमेनिग्गे, उली होएमेस और कार्ल होप्फ़नर ने सोमवार सुबह युरगेन क्लिंसमन को उन्हें हटाए जाने की सूचना दी. अपने इंटरनेट पेज पर फ़ुटबॉल संघ ने कहा है कि पिछले नतीज़े के बाद बोर्ड ने इस सीजन के निम्नतम लक्ष्य को ख़तरे में पाया और इसी वजह से उसने यह क़दम उठाने का फ़ैसला किया है.
जर्मनी के रिकार्ड चैंपियन बायर्न म्युनिख का कोच बनने पर युरगेन क्लिंसमन ने टीम को चोटी पर रखने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके कार्यकाल में बायर्न की टीम न सिर्फ़ चैंपियंस लीग से बाहर हो गई, जर्मन फ़ुटबॉल संघ के कप से भी बाहर हो गई. बुंडेसलीगा के द्वितीयार्ध में बायर्न की टीम सात मैच हार चुकी है जबकि पिछले सीज़न में वह सिर्फ़ दो मैच हारी थी.
63 वर्षीय हाइंकेस 1987 से 1991 तक बायर्न के कोच रह चुके हैं और इस अवधि में बायर्न 1989 और 1990 में जर्मन चैंपियन बना. जनवरी 2007 तक वे बोरुसिया मौएंचेनग्लादबाख के कोच थे. वे बायर्न म्युनिख के लिए अंतरिम समाधान हैं. टीम के लिए नए कोच की तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा