1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न में जाने से नॉयर को राहत

२ जून २०११

जर्मन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर मानुएल नॉयर ने क्लब बदलने की घोषणा के बाद पहली बार दी गई प्रतिक्रिया में कहा है कि वे बायर्न म्यूनिख के साथ अधिक से अधिक टाइटल जीतना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/11T7L
तस्वीर: picture alliance/dpa

ऑस्ट्रिया के साथ जर्मनी के यूरोपीय क्वालिफिकेशन मैच के लिए वियना पहुंचे नॉयर को प्रेस कांफ्रेंस में क्वालिफिकेशन मैच के बदले अपने ट्रांसफर से संबंधित सवालों का जवाब देना पड़ा. क्लब बदलने के अपने फैसले के बारे में 25 वर्षीय राष्ट्रीय गोलकीपर ने कहा, "इसमें कुछ देरी हुई. बहुत कुछ लिखा गया है. अब मुझे खुशी है कि अब समय आ गया है कि मैं गर्मियों से बायर्न म्यूनिख के लिए खेलूंगा. मैं शाल्के में लोगों के लिए आभारी हूं, फैंस जिन्होंने मुझे सालों तक समर्थन दिया है और मेरे सहयोगी."

नॉयर छोटी उम्र से ही शाल्के की विभिन्न टीमों के लिए खेलते रहे हैं. वे पांच साल की उम्र से शाल्के के साथ हैं और उन्होंने इस साल उसे जर्मन कप जीतने और चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में मदद दी है. बुंडेसलीगा क्लब बदलने के बारे में यह पूछे जाने पर कि क्या पेशेवर खेल में क्लब बदलना कारोबार का हिस्सा है, नॉयर ने कहा, "बदलना जरूरी नहीं है, लेकिन मैं बदलना चाहता था. मैं विदेश नहीं जाना चाहता था. बुंडेसलीगा बहुत पैसे वाला लीग है. राष्ट्रीय गोलकीपर के रूप में मैं जर्मनी में खेलना चाहता हूं और यहां बायर्न सबसे अच्छा क्लब है."

Flash Galerie Manuel Neuer
तस्वीर: picture alliance / dpa

नॉयर को बायर्न ने ढ़ाई करोड़ यूरो में शाल्के से खरीद लिया है. बायर्न के साथ उनका करार 2016 तक के लिए है. रिकॉर्ड टाइटल जीतने वाली बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य जांच के बाद नॉयर अगले महीने पांच साल के लिए टीम में शामिल होंगे. क्लब ने कहा कि शाल्के के साथ ट्रांसफर के करार पर दस्तखत हो गए हैं. बायर्न के साथ अपने लक्ष्यों के बारे में नॉयर ने कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर विकास करना चाहता हूं. मैं जितना संभव हो सके अपनी टीम के साथ टाइटल जीतना चाहता हूं."

नॉयर को यूरोप ही नहीं, दुनिया के बेहतरीन गोलकीपरों में माना जाता है और मैनचेस्टर यूनाइटेड सहित कई क्लब उन्हें खरीदना चाहते थे. शाल्के के स्पोर्ट्स डायरेक्टर हॉर्स्ट हेल्ट ने कहा कि बायर्न की पेशकश को स्वीकार करने का फैसला किया गया क्योंकि वह वर्तमान परिस्थितियों में क्लब के लिए सबसे अच्छी बात थी. उन्होंने कहा कि नॉयर के जाने से शाल्के के हर फैन को धक्का लगा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल