1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिलावल भुट्टो संभालेंगे राजनैतिक जिम्मेदारी

२८ अप्रैल २०११

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो राजनैतिक जिम्मेदारी संभालेंगे. बिलावल के पिता और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने यह बात कही है.

https://p.dw.com/p/115BU
बिलावल भुट्टोतस्वीर: picture-alliance/ dpa

जरदारी ने कहा कि बिलावल सितंबर से थोड़ी जिम्मेदारी लेना शुरू करेंगे. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसदों और सदस्यों को संबोधित करते हुए जरदारी ने यह कहा. इस बैठक में कई राज्यों के मंत्री और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री मकदूम आमिन फहीम और गृह मंत्री रहमान मलिक भी उपस्थित थे.

दिसंबर 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या के समय बिलावल को पीपीपी का अध्यक्ष बनाया गया था और जरदारी को उपाध्यक्ष. उस समय बिलावल ने कहा था कि वह ब्रिटेन में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद राजनीति में उतरेंगे.

समझा जा रहा है कि 2013 में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर जरदारी ने यह घोषणा की है. पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार आधा कार्यकाल खत्म करने के बाद चुनावी रास्ते पर चल पड़ी है और वह मतदाताओं तक पहुंचेगी.

Pakistan Asifa Bhutto Zardari und Bilawal Bhutto Zardari
पढ़ाई के बाद राजनीति में आना चाहते थे बिलावलतस्वीर: Abdul Sabooh

पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन के बारे में जरदारी ने कहा, "हमारे लिए कुछ आसान नहीं था, सरकार और पार्टी के खिलाफ प्रचार के बावजूद हम सिर्फ बचे ही नहीं रहे बल्कि बड़ी चुनौतियों को सफलता से पार किया और सभी क्षेत्रों में काफी लक्ष्य हासिल किए हैं. पीपीपी इसी तरह आगे बढ़ती रहेगी और सभी चुनौतियों को जीत लेगी."

जरदारी ने सांसदों और पार्टी सदस्यों से लोगों के कल्याण के लिए काम करने की अपील की क्योंकि सरकार का अभी का प्रदर्शन ही चुनाव में पीपीपी के भविष्य को निर्धारित करेगा.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एमजी