बिहार चुनाव: राहुल गांधी पर बरसी बीजेपी
१६ अक्टूबर २०१०बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “राहुल गांधी इन चुनावों में लोगों का ध्यान विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दों से हटाना चाहते हैं. अपनी टिप्पणियों के जरिए वह ऐसा कर रहे हैं. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. कानून व्यवस्था में सुधार और विकास सरकार की उपलब्धियां हैं और हम लोगों का ध्यान वापस इस पर लेकर आएंगे.”
बिहार में चुनाव प्रचार में लगे राहुल गांधी ने गुरुवार को एक रैली में जेडी(यू) के सांप्रदायिक सद्भाव पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ समझौता करने के बाद जेडी(यू) यह दावा नहीं कर सकता कि वह बांटने की राजनीति से अलग है.
बीजेपी का मानना है कि इस तरह के बयानों के जरिए राहुल गांधी बिहार की सीमांचल बेल्ट के अल्पसंख्यक वोटरों को एक संदेश देना चाहते हैं. सीमांचल में अल्पसंख्यक समुदाय काफी बड़ा है और इसी इलाके में पहले दौर की वोटिंग होनी है. बीजेपी के मुताबिक राहुल गांधी जेडी(यू) को सांप्रदायिक बताकर कांग्रेस के पक्ष में वोटरों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं. कांग्रेस ने काफी बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को वोट दिए हैं.
हालांकि बीजेपी नेता मानते हैं कि राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनावों में ज्यादा असर नहीं डाल पाएंगे. शाहनवाज हुसैन कहते हैं, “उन्होंने लोकसभा चुनावों में भी बिहार में प्रचार किया था और वह विफल साबित हुए.”
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी का भी कहना है कि बिहार में राहुल गांधी का कोई करिश्मा नहीं है और ये चुनाव उनके लिए एक परीक्षा हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन