बिहार में चौथे चरण का मतदान जारी
१ नवम्बर २०१०बिहार में आज चौथे चरण का मतदान शुरू हुआ है. राज्य के आठ जिलों पटना, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, जमुई, मुंगेर और लखीसराय में विधानसभा की 42 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 58 महिला उम्मीदवारों सहित 568 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं जिनमें बीजेपी के अश्विनी कुमार चौबे, कांग्रेस के सदानंद सिंह और जेडीयू के दामादर राउत और आरजेडी के शकुनी चौधरी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.
मतदान के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. नक्सल प्रभावित 14 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा जबकि शेष 28 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा.प्रांत के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने कहा, "स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हमने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है."
झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ लगी बिहार की सीमा को सील कर दिया गया है और चुनाव के दौरान किसी उपद्रव को रोकने के लिए जमीनी और हवाई निगरानी की जा रही है. स्पेशल टास्क फोर्स के कमांडो हवाई निगरानी कर रहे हैं और मतदान केंद्रों के बीच गश्ती की जा रही है. नक्सल प्रभावित मतदान क्षेत्रों में केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया गया है.
चौथे चरण का मतदान करवाने में 48,000 चुनाव कर्मचारियों को लगाया गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी एसके राकेश ने कहा है कि कई बूथों पर होनेवाले मतदान की वेबकास्टिंग की जाएगी ताकि जिला और प्रांतीय चुनाव अधिकारियों के अलावा चुनाव आयोग भी मतदान की प्रक्रिया को देख सके.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: एम गोपालकृष्णन