बीजेपी ने मोदी को फिर बुलाया बिहार
२ जुलाई २०१०गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र भी जेडी(यू) और खासतौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नागवार गुजरता है. इसके बावजूद बीजेपी ने मोदी को राज्य में चुनाव प्रचार का न्यौता दे डाला है.
बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी और बिहार में पार्टी इंचार्ज अनंत कुमार ने अहमदाबाद में मोदी को बिहार आकर प्रचार करने का न्यौता दिया. अनंत कुमार ने कहा, 'मोदी जी, कृपया बिहार आएं. आप बीजेपी का झंडा ऊंचा उठाकर प्रचार कर सकते हैं.' इस न्यौते की गंभीरता समझाते हुए अनंत कुमार ने कहा कि मैं बिहार में पार्टी का इंचार्ज हूं और मुझे नैशनल प्रेजिडेंट ने यहां भेजा है.
मोदी को न्यौता देते हुए उन्होंने कहा कि मैं दिल से महसूस करता हूं कि चाहे बेंगलुरु हो या बनारस, बलिया हो या बिहार, हम उन्हें प्रचार के लिए बुलाना चाहते हैं, वह हमारे नेता हैं.
इस बात पर जेडी(यू) की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। जेडी(यू) नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मोदी को न्यौता देकर बीजेपी अक्खड़ता दिखा रही है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तरफ से अभी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जिस तरह नीतीश कुमार हाल में मोदी के बिहार आने को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, उससे जाहिर है कि बीजेपी की तरफ से इस तरह की बातें उन्हें पसंद नहीं आएंगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ विवेक कुमार
संपादनः प्रिया एसेलबॉर्न