बुंडेसलीगा: कोलोन के कप्तान का बदनुमा रिकॉर्ड
२१ अगस्त २०१०कोलोन और कैसरस्लाउटर्न का मैच शुरू ही हुआ था कि रेफरी ने कोलोन के कप्तान को लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया. लाल कार्ड देखने के साथ ही कोलोन की कप्तानी कर रहे लेबनान के डिफेंडर यूसेफ मोहम्मद का नाम बुंडेसलीगा की रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. वह सबसे जल्दी रेड कार्ड देखने वाले खिलाड़ी बने हैं. सिर्फ 87 सेकेंड में ही मोहम्मद का खेल खत्म हो गया.
मोहम्मद ने बुंडेसलीगा के इतिहास का सबसे तेज फाउल करने का दाग भी अपने ऊपर लगा लिया. 1963 से चले आ रहे बुंडेसलीगा में यह पहला मौका है जब एक मिनट 27 सेंकेड में ही गंभीर फाउल खेला गया है. 10 खिलाड़ियों से खेलते हुए कोलोन ने पहला गोल दागा लेकिन हाफ टाइम के बाद भड़भड़ाते हुए तीन गोल खाए. इस तरह नई टीम कैसरस्लाउटर्न ने पहली जीत दर्ज की.
ऐसा ही जादुई खेल एक और नई टीम ने दिखाया. सेंट पाउली ने फ्राइबुर्ग को 3-1 से पीट दिया. आखिर तक एक गोल से पीछे चल रही सेंट पाउली ने अंतिम आठ मिनटों में तीन गोल भड़भड़ा दिए. ये गोल ऐसे वक्त में हुए जब फ्राइबुर्ग के खिलाड़ी जीत पक्की समझकर अतिआत्मविश्वास में डूब गए थे. टीम ने बड़े खिलाड़ियों को आराम दे दिया था. फ्राइबुर्ग के इस आराम को सेंट फाउली ने हराम साबित कर दिया.
अन्य मुकाबलों में वेर्डर ब्रेमन को हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा. कमजोर माने जाने वाली टीम हॉफेनहाइम ने उसे 4-1 के विशाल अंतर से हराया. इस मैच में भी पहला गोल ब्रेमन ने दागा और फिर टीम गोल खाती चली गई. हॉफेनहाइम ने गोल उतार फेंका और जीत की जर्सी पहन ली.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: वी कुमार