1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: शाल्के और फ्राइबुर्ग ने मैच जीते

१३ दिसम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में गोलकीपर मानुएल नॉयर शाल्के की जीत में हीरो बनकर उभरे जब दूसरे हाफ में उन्होंने अपनी टीम के लिए पेनल्टी बचा कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. शाल्के ने माइंत्ज को 1-0 से हराया.

https://p.dw.com/p/QWgi
तस्वीर: AP

शाल्के की ओर से एकमात्र गोल जैफरसन फारफान ने मैच के तीसवें मिनट में किया. माइंत्ज को मैच में बराबरी का मौका मिला. शाल्के के गोलकीपर मानुएल नॉयर ने एडम स्तजलाइ को पेनल्टी एरिया में गिरा दिया जिसके चलते रेफरी ने माइंत्ज को पेनल्टी दे दी.

माइंत्ज के खेमे में खुशी का माहौल था जबकि शाल्के सन्नाटे में था. मैच खत्म होने में 20 मिनट बचे थे. लेकिन नॉयर ने शाल्के की रक्षा करते हुए पेनल्टी बचाने के लिए दांई ओर कूद कर गोल में जाती गेंद रोक दी. वैसे शाल्के की टीम ने भी एक पेनल्टी पर गोल करने का मौका खो दिया.

Flash-Galerie Fussball 1. Bundesliga 15. Spieltag 1. FC Nuremberg-Borussia Dortmund
तस्वीर: dapd

रविवार को खेले गए एक अन्य मैच में फ्राइबुर्ग ने मौएंचेनग्लाडबाख को 3-0 से हराया. फ्राइबुर्ग ने इस जीत से झटका मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख को दिया और उसे लीग तालिका में छठे स्थान पर धकेल दिया है. सेनेगल के स्ट्राइकर सिसे ने दो बार गोल किया जबकि फ्रैंकफर्ट के स्टार थियोफानिस गेकास ने तीसरा गोल ठोंका. उन्होंने 16 मैच में 13 गोल किए हैं.

माइंत्ज पर 1-0 से जीत के बाद शाल्के के 10 मैचों में 19 अंक हो गए हैं. माइंत्ज को झटका लगा है. शुक्रवार को वह दूसरे स्थान पर था लेकिन अब 30 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर है. पहले स्थान पर बोरुशिया डोर्टमुंड है और उसके 43 अंक हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा