1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुकानन को देने के लिए इंग्लैंड के पास पैसे नहीं!

१९ अगस्त २०१०

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम और आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रहे जॉन बुकानन का इंग्लैंड टीम का सलाहकार बनना खटाई में पड़ सकता है. एशेज सीरीज से पहले बुकानन इंग्लैंड टीम के लिए कंसल्टंट का काम करने वाले हैं.

https://p.dw.com/p/OrC2
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के पहले जॉन बुकानन का इंग्लैंड को सलाह देना मुश्किल दिखाई दे रहा है. खबरें हैं कि इंग्लैंड 2012 के लंदन ओलंपिक के कारण बुकानन की फीस नहीं अदा कर पाएगा.

57 साल के बुकानन ने पिछले साल इंग्लैंड टीम के सलाहकार की भूमिका निभाई थी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) चाहता है कि वह इस साल भी इस पद पर रहें. लेकिन बुकानन के मुताबिक इसीबी ने कहा है कि कोचिंग सलाहकार के पद के लिए उनकी फीस बोर्ड नहीं चुका सकता. बुकानन ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार से बातचीत में कहा, "एक बात जो कही गई, वह यह है कि दुनिया की वित्तीय हालत अभी ठीक नहीं है और इंग्लैंड की भी नहीं. साथ ही 2012 के ओलंपिक खेलों पर बड़ी राशि खर्च होगी. ईसीबी के पास शायद फंड या क्षमता नहीं होगी. इसका मुझे लेने का या नहीं लेने के फैसले पर असर पड़ेगा."

ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड 1986-87 के बाद से एशेज सीरीज नहीं जीता है. इसके मद्देनज़र बुकानन का कोच होना या नहीं होना इंग्लैंड के लिए मायने रखता है. बुकानन का कहना है कि ईसीबी अगले दो सप्ताह में फैसला ले सकता है. वैसे बुकानन मानते हैं कि दोनों टीमें संतुलित हैं. इंग्लैंड के पास खुद पर विश्वास है.

क्रिक इन्फो वेबसाइट ने बुकानन के हवाले से लिखा है कि वह इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के राज नहीं बताएंगे. बुकानन के अनुसार वह इंग्लैंड को यह बताने नहीं जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराना है. एशेज सीरीज ब्रिस्बन में 25 नवंबर से शुरू हो रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार