बेहतरीन कप्तान हैं धोनी: मुरलीधरन
२१ मई २०१०टेस्ट और वनडे क्रिकेट में विकेटों का अंबार लगा चुके श्रीलंका के जादुई स्पिनर मुरलीधरन ने धोनी की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया. मुरली ने कहा, ''उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल जीता. उसके हफ़्ते भर बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. यानी जब आप जीतते हैं तो आप बेहतरीन होते हैं और हारते हैं तो ख़राब हो जाते हैं. लेकिन याद रखें कि एक हफ्ते में कोई ख़राब नहीं बन जाता.''
मुरली मानते है कि वर्ल्ड कप में भारत के बाहर होने से उन्हें हैरानी हुई. लेकिन वह यह भी कहते हैं कि क्रिकेट में ऐसी उटापटक होती रहती है. मुरली के मुताबिक हार का ठींकरा धोनी के सिर फोड़ा जाना बिलकुल सही नही हैं. श्रीलंकाई स्पिनर के मुताबिक माही आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं.
वैसे मुरली की राय से कई अन्य क्रिकेटर भी सहमत हैं. लेकिन सौरव गांगुली और मैच फिक्सिंग में फंस चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़रुद्दीन वर्ल्ड कप में ख़राब प्रदर्शन के लिए धोनी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.
कुछ फ़ैसलों के लेकर धोनी बीसीसीआई भी कप्तान से नाराज़ है. कहा जा रहा है कि धोनी की कप्तानी का भविष्य काफी हद तक एशिया कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार