1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंगलोर की कामयाबी अद्भुतः सारकोजी

४ दिसम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही भारत के दौरे में बैंगलोर न गए हों लेकिन फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इसी शहर से अपना दौरा शुरू किया. सारकोजी ने बैंगलोर की सफलता को अद्भुत बताते हुए इसे विश्व स्तर का शहर करार दिया.

https://p.dw.com/p/QPkG
इसरो अध्यक्ष राधाकृष्णन के साथ सारकोजीतस्वीर: AP

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो के मुख्यालय में वैज्ञानिकों और फ्रांसीसी तथा भारतीय कंपनियों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं बैंगलोर को बधाई देने के लिए आया हूं. यहां रहने वाले लोगों को और यहां की कंपनियों को. इन लोगों ने इस शहर को दुनिया के बेहतरीन महानगर में बदल दिया है. यह आधुनिक कारोबार का एक प्रमुख केंद्र बन गया है."

Anlagen des indischen Luft und Raumfahrtzentrum ISRO
तस्वीर: UNI

सारकोजी ने कहा, "मैं अपनी दूसरी भारत यात्रा की शुरुआत इसरो के मुख्यालय से करना चाहता हूं. क्योंकि फ्रांस और भारत जो रिश्ता बना रहे हैं, वह हमारे सिद्धांत, विज्ञान, युवा और भविष्य के लिए यह जगह बिलकुल फिट बैठता है."

इस मौके पर इसरो ने आरियानास्पेस को 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया और सैटेलाइटों की मार्केटिंग के लिए यूरोपीय विमान कंपनी ईएडीएस के साथ अपना कांट्रैक्ट पांच साल के लिए बढ़ा दिया.

इसरो अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने बताया, "हमने आरियानास्पेस के साथ दो करार किए हैं, जिसके तहत दो सैटेलाइटों को लांच किया जाएगा." उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने का करार हुआ है लेकिन इसरो के सूत्रों का कहना है कि दोनों प्रक्षेपण में 250-250 करोड़ रुपये लगेंगे. आरियानास्पेस ने भारत के 12 सैटेलाइटों को प्रक्षेपित किया है.

सारकोजी के साथ उनकी पत्नी कार्ला ब्रूनी सारकोजी और फ्रांस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी चार दिनों की भारत यात्रा पर आए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी