1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैटमैन की कुछ दुर्लभ कॉमिक्स होंगी नीलाम

२ अगस्त २०१०

मशहूर कार्टून किरदार बैटमैन की सबसे पुरानी और दुलर्भ कॉमिक्स की ऑनलाइन नीलामी शुरू. बुजुर्ग हो चुके कॉमिक्स के दीवाने ने 70 साल पहले आई बैटमैन नंबर वन नीलामी के लिए रखी. 19 लाख रुपये पाने की उम्मीद.

https://p.dw.com/p/OZc3
तस्वीर: Warner Bros.

अलास्का में रहने वाले कॉमिक्स के जबरदस्त दीवाने माइक व्हीट अब बूढ़े हो चुके हैं. वह चाहते हैं कि अब कॉमिक्स का उनका दुर्लभ संग्रह किसी और को मिले और लगे हाथ उन्हें भी मोटे पैसे मिल जाएं. इसीलिए डलास की हेरिटेज ऑक्शन गैलरी के जरिए उन्होंने 1940 के बैटमैन संग्रह को बेचने का फैसला किया है.

नीलामी की प्रक्रिया शुरू होते ही अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के कई कॉमिक्स प्रेमी बोली लगाने लगे. अब तक सबसे ऊंची बोली 35,000 डॉलर की लगी है. व्हीट और ऑक्शन गैलरी को उम्मीद है कि बोली 40,000 डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये तक जाएगी.

Batman Comic Cover
तस्वीर: AP

व्हीट के संग्रह में बैटमैन नंबर 1 भी शामिल है. बैटमैन सीरीज की यह पहली कॉमिक्स है. अंदाजा लगाया जाता है कि दुनिया में ऐसी सिर्फ 300 कॉमिक्स हैं. इनमें से भी ज्यादातर म्यूजियमों या लाइब्रेरी में हैं. बैटमैन सीरीज की कॉमिक्स की शुरूआत 1939 में आर्टिस्ट बॉब केन और लेखक बिल फिंगर ने की थी. दोनों ने काल्पनिक कहानियों में बैटमैन को अंधेरी रातों का हीरो और दुनिया का सबसे बड़ा जासूस बताया.

बैटमैन भारत में काफी मशहूर रहा. बच्चे अक्सर हीमैन, बैटमैन और स्पाइडरमैन को भाई बताया करते थे. पहेलियों में पूछा जाता था कि हीमैन के कितने भाई है और उनका नाम क्या क्या है. जबाव होता था हीमैन लोग तीन भाई हैं, हीमैन, बैटमैन और स्पाइडरमैन. हालांकि सच्चाई यह है कि स्पाइडर मैन और हीमैन तो बहुत बाद में आए. बैटमैन सबसे पुराना कॉमिक्स किरदार है.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी