1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड की ओर खिंचती विदेशी अभिनेत्रियां

७ जुलाई २०१०

लगान, रंग दे बसंती, राजनीति और काईट इन सारी फिल्मों में एक बात समान है कि इनमें विदेशी अभिनेत्रियों ने काम किया. पिछले कुछ सालों में ये चलन बढ़ा है. कुछ और अभिनेत्रियां भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी में हैं.

https://p.dw.com/p/OCnc
तस्वीर: AP

विदेशी अभिनेत्रियों को मुंबइया फिल्में इधर कुछ ज्यादा ही लुभाने लगी हैं. राजनीति में कैटरीना और रणवीर के साथ सारा थॉम्पसन ने काम किया. काईट फिल्म में रितिक रोशन के साथ फेमस हुई बार्बरा मोरी तो रंग दे बसंती में रंग जमाया एलिस पैटन ने. इसके पहले आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लगान में एलिज़ाबेथ रसेल की भूमिका करने वाली रेचेल शेले को भी नहीं भूला जा सकता जो फिल्म में आमिर खान के प्रेम में पड़ जाती हैं.

Claudia Ciesla
तस्वीर: Kadenpress

वहीं जर्मनी की भी एक अदाकारा हैं क्लाउडिया सीसला जो भारतीय फिल्मों में अपने करियर को लेकर गंभीर हैं. वह तीन फिल्में कर चुकी हैं और मन लगाकर हिंन्दी सीख रही हैं.

क्लाउडिया को अलग कर दें तो सारा, बार्बरा, एलिस एक-एक फिल्म करने के बाद हिन्दी फिल्मों से अलग हो गईं. लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई अदाकारा हैं जो केवल भारतीय फिल्मों में काम करना चाहती हैं और इसके लिए वह मुंबई में ही रहने लगी हैं. ये हैं एमा ब्राउन गैरेट.

Mexico Schauspielerin Barbara Mori
तस्वीर: AP

एमा ने अपने करियर की शुरुआत मिथुन दा के साथ एक बांग्ला फिल्म शुक्नो लंका के साथ की. एमा कहती हैं, "भारत आना और काम करने में एक रोमांटिक बात है. अभिनय करना यहां बहुत चुनौतीपूर्ण है. लोग मुझसे पूछते हैं हॉलीवुड क्यों नहीं जाती. मैं कहती हूं बॉलीवुड क्यों नहीं. अभिनेत्री की हैसियत में कुछ अलग करना चाहती थी और यहां काम है तो मैं यहां रह रही हूं."

ऑस्ट्रेलिया में ड्रामैटिक आर्ट स्कूल में पढ़ाई करने के बाद एमा भारत में हैं. अब वे अभिषेक बच्चन के साथ दम मारो दम फिल्म में दिखाई देंगी और बिपाशा बसु और सनी देओल धर्मेन्द्र के साथ यमला पगला दीवाना में भी काम करेंगी.

एमा का कहना है कि बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रिप्ट बदल रही हैं. कई विदेशी कलाकार पत्नी या फिर गर्ल फ्रेन्ड्स का किरदार अदा कर रही हैं. निर्देशक अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को अपनी ओर खींचने के लिए विदेशी कलाकारों को फिल्म में ले रहे हैं.

बंगाली फिल्म के बारे में एमा कहती हैं कि यह लोग तय करें की फिल्म कैसी है. "यह कोई मसाला फिल्म नहीं है बल्कि आर्ट फिल्म की तरफ है. हां लेकिन इस फिल्म में एक डांस सिक्वेंस है जिसमें एमा ने भी डांस किया है."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़