1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

बोलने लगी है रूसी जासूस की बेटी

३० मार्च २०१८

पूर्व रूसी जासूस की बेटी यूलिया स्क्रिपाल अब खतरे से बाहर हैं. रासायनिक हथियार का हमला झेलने के करीब 25 दिन बाद यूलिया अब बोल पा रही हैं.

https://p.dw.com/p/2vEEP
Yulia Skripal - Tochter des russischen Spions Sergei Skripal
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Facebook/Y. Skripal

चार मार्च को ब्रिटेन के सैलिसबरी में सेरगई स्क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट कहे जाने वाले रासायनिक हथियार से हमला किया गया. नर्व एजेंट उनके दरवाजे के हैंडल में लगाया गया था. इसके संपर्क में आने के कुछ ही देर बाद पिता और बेटी बेहोश हो गए. तब से दोनों का इलाज चल रहा है.

गुरुवार को सैलिसबरी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि 33 साल की यूलिया की तबियत अब काफी बेहतर है. वह खतरे से बाहर हैं और बातचीत कर पा रही हैं. डॉक्टरों ने कहा, यूलिया "पर इलाज का अच्छा असर हुआ लेकिन अभी भी उन्हें हर दिन 24 घंटे विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा." 66 साल के सेरगेई स्क्रिपाल अब भी गंभीर हैं.

इस बीच पुलिस ने स्क्रिपाल के घर के पास बच्चों के खेलने के पार्क को भी बंद कर दिया है. नर्व एजेंट को फैलने से रोकने के लिए कुछ और कदम भी उठाए गए हैं.

घर पर ही दिया गया था रूसी जासूस को जहर

कई देशों से रूस के राजदूत निष्कासित

यूलिया से ब्रिटेन की पुलिस को हमले के बारे में कई सुराग मिल सकते हैं. ब्रिटेन और नाटो देशों ने हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है. पिछले हफ्ते ही अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस समेत 22 देशों ने बड़ी संख्या में रूसी डिप्लोमैट्स को निष्काषित कर दिया. गुरुवार शाम रूस ने भी 60 अमेरिकी डिप्लोमैट्स को निष्काषित किया और सेंट पीटर्सबर्ग के अमेरिकी कॉन्सुलेट को 48 घंटे में बंद करने का आदेश दिया.

 

ओएसजे/एके (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)