बोलने लगी है रूसी जासूस की बेटी
३० मार्च २०१८चार मार्च को ब्रिटेन के सैलिसबरी में सेरगई स्क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट कहे जाने वाले रासायनिक हथियार से हमला किया गया. नर्व एजेंट उनके दरवाजे के हैंडल में लगाया गया था. इसके संपर्क में आने के कुछ ही देर बाद पिता और बेटी बेहोश हो गए. तब से दोनों का इलाज चल रहा है.
गुरुवार को सैलिसबरी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि 33 साल की यूलिया की तबियत अब काफी बेहतर है. वह खतरे से बाहर हैं और बातचीत कर पा रही हैं. डॉक्टरों ने कहा, यूलिया "पर इलाज का अच्छा असर हुआ लेकिन अभी भी उन्हें हर दिन 24 घंटे विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा." 66 साल के सेरगेई स्क्रिपाल अब भी गंभीर हैं.
इस बीच पुलिस ने स्क्रिपाल के घर के पास बच्चों के खेलने के पार्क को भी बंद कर दिया है. नर्व एजेंट को फैलने से रोकने के लिए कुछ और कदम भी उठाए गए हैं.
घर पर ही दिया गया था रूसी जासूस को जहर
कई देशों से रूस के राजदूत निष्कासित
यूलिया से ब्रिटेन की पुलिस को हमले के बारे में कई सुराग मिल सकते हैं. ब्रिटेन और नाटो देशों ने हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है. पिछले हफ्ते ही अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस समेत 22 देशों ने बड़ी संख्या में रूसी डिप्लोमैट्स को निष्काषित कर दिया. गुरुवार शाम रूस ने भी 60 अमेरिकी डिप्लोमैट्स को निष्काषित किया और सेंट पीटर्सबर्ग के अमेरिकी कॉन्सुलेट को 48 घंटे में बंद करने का आदेश दिया.
ओएसजे/एके (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)