बोल्ट को मिली बर्लिन की दीवार!
२३ अगस्त २००९100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट को बर्लिन की दीवार का एक विशाल मौलिक टुकड़ा भेंट किया गया है. जिसमें उनकी एक आदमकद तस्वीर भी उकेरी गई है.
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के समापन के मौक़े पर रविवार को उन्हें ये नायाब तोहफ़ा भेंट किया गया. बर्लिन में एक सादे और गरिमा भरे समारोह में बोल्ट ने ये सम्मान हासिल किया.
बर्लिन की ऐतिहासिक दीवार का यह टुकड़ा 12 फुट ऊंचा है और इसका वजन है क़रीब तीन टन. इतनी वजनी भेंट लेकर बोल्ट गदगद थे. लेकिन ले जाएंगे कैसे. इसका भी इंतज़ाम कर दिया गया है.
एक विशेष कंपनी जमाइका में बोल्ट के ट्रेनिंग कैंप तक इसे पहुंचाएगी.
दीवार के टुकड़े पर बोल्ट की दौड़ते हुए आदमकद तस्वीर उतारी गई है. और उस पर लिखा है न्यू वर्ल्ड रिकॉर्ड.
बोल्ट ने 100 मीटर में 9.58 सेकंड का अद्भुत समय निकाला था और 200 मीटर की दौड़ 19.19 सेकंड के अविश्वसनीय समय में पूरी की थी. पिछले दिनों ही बोल्ट ने अपना 23वां जन्मदिन मनाया था.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस जोशी
संपादनः ए कुमार