बोल्ट ने बनाया 200 मीटर में नया रिकार्ड
२१ अगस्त २००९100 मीटर की दौड़ में अपनी सफलता के चार दिन बाद थंडर बोल्ट के नाम से मशहूर बोल्ट ने प्रतिद्वंदियों को कोई अवसर नहीं दिया और 19.19 सेकंड के विश्व रिकार्ड के साथ जीत हासिल की. इससे पहले बोल्ट ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में यह दूरी 19.30 सेकंड में पूरी की थी. रजत पदक पनामा के अलोंसो एडवर्ड ने 19.81 सेकेंड के साथ जीता. काँस्य पदक अमरीका के वॉलेस स्पीयरमैन को मिला. उन्होंने ये दूरी 19.85 सेकेंड में पार की.
महिलाओं की ऊंची कूद में जीत 2.04 मीटर के साथ क्रोएशिया की ब्लांका फ़्लासिच की हुई. उन्होंने 2007 में ओसाका में भी सोने का पदक जीता था. रूस की अन्ना चिचेरोवा और जर्मनी की आरियाने फ़्रीडरिष 2.02 मीटर कूदे. चिचेरोवा को रजत पदक मिला जबकि फ़्रीडरिष को कांस्य पदक. सोना न जीत पाने के बावजूद फ़्रीडरिष ने कहा, "ये पदक इस क्षण में मेरे लिए सब कुछ है. वह मेरी अब तक की सबसे बड़ी सफलता है और मैं इसकी खुशिया मनाऊंगी."
एथलीटों का राजा इस बार अमेरिका के ट्रे हार्डी बने हैं डेकैथलान की प्रतियोगिता में 8790 अंक जीत कर. क्यूबा के लियोनेल खुआरेज़ को रजत और रूस के अलेक्ज़ांडर पोगोरेलोव को कांस्य पदक मिला.
110 मीटर की बाधा दौड़ बारबाडोस के रायन ब्राथवेट ने जीती. उन्होंने अमेरिका के टेरेंस ट्रामेल और डेविड पायन को पीछे छोड़ा जिंहे रजत और कांस्य से संतोष करना पड़ा. महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़जमैका की मेलेन वाकर ने जीती. रजत पदक अमेरिकाकी लाशिंडा डेमुस और कांस्य पदक त्रिनिडाड टोबैगो की जोसेन लुकस को मिला.
महिलाओं के हैमर थ्रो में पहले ही प्रयास में 75.27 मीटर के साथ जर्मनी की टाइटलधारी बेट्टी हाइडलर ने फाइनल में प्रवेश किया है. उनका कहना है, "फाइनल के लिए ऊर्जा बचाना बहुत महत्वपूर्ण है." ओसाका में हाइडलर ने 74.76 मीटर के साथ अपना टाइटल जीता था. अब इस प्रदर्शन के साथ उनका सोना पक्का लग रहा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: मानसी गोपालकृष्णन