ब्रिटिश पॉपस्टार एमी वाइनहाउस की मौत
२४ जुलाई २०११अब तक वाइनहाउस की मौत का असली कारण पता नहीं किया जा सका है. पुलिस अधिकारी राज कोहली के मुताबिक, "उनकी मौत की वजह को लेकर जांच चल रही है. इस शुरुआती स्तर पर हम इसे अस्पष्ट मान रहे हैं और इस सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है." उन्होंने कहा कि ड्रग्स और नशे के चलते वाइनहाउस की मौत को केवल अटकलों का दर्जा दिया जा सकता है.
वाइनहाउस के परिवारवालों ने इससे पहले कई बार कहा था कि उनके जीने का तरीका, नशे के साथ उनका संघर्ष और बार बार नशे के इलाज के लिए रिहैब पर जाने से उनके करियर और उनकी जिंदगी, दोनों को खतरा था. वाइनहाउस का अंतिम शो पिछले महीने सर्बिया में हुआ जहां उन्हें देखने आए दर्शक उनसे काफी नाराज हुए और उन्हें शर्मिंदा हो कर स्टेज से बाहर जाना पड़ा. सर्बिया में हुए इस आयोजन के वीडियो को वीडियो वेबसाइट यूट्यूब पर भी दिखाया गया जिसके बाद वाइनहाउस के मैनेजमेंट ने सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया और उनके इलाज होने तक उन्हें वक्त देने की बात कही गई.
वाइनहाउस की रिकॉर्डिंग कंपनी यूनिवर्सल ने एक बयान में कहा, "हम इतनी प्रतिभाशाली संगीतकार और कलाकार की अचानक मौत से बहुत दुखी हैं. इस मुश्किल वक्त में हम एमी के परिवार, उनके दोस्त और उनके फैंस के लिए प्रार्थना करते हैं." लंदन में उनके घर के बाहर दर्जनों फैंस जमा हुए और उन्होंने अपनी पसंदीदा स्टार के लिए फूल और मोमबत्तियों की श्रद्धांजली दी. ब्रिटेन के फुटबॉल सूपरस्टार डेविड बैकहम ने वाइनहाउस की मौत पर गहरा शोक जताते हुए कहा, "यह बहुत दुखद समाचार है, वह एक प्रतिभाशाली लड़की थी और उसका भविष्य भी बहुत उज्ज्वल होता."
वाइनहाउस का जन्म 14 सितंबर 1983 में एक यहूदी परिवार में हुआ. संगीत का धरोहर उन्हें अपने परिवार से ही मिला. वाइनहाउस का करियर 2007 से बिगड़ने लगा जब उनकी शादी वीडियो प्रोड्यूसर ब्लेक सिविल फील्डर से हुई. 2008 में उन्हें एम्फीसेमा यानी फेफडों की बीमारी हुई और डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर वे नशा करती रहीं तो उनकी जान को भी खतरा हो सकता है. 27 साल की उम्र में मौत का शिकार वाइनहाउस ही नहीं बल्कि विश्व के कई और मशहूर पॉप और रॉक स्टार हुए हैं. अमेरिकी गायिका जैनिस जोपलिन, डोर्स रॉक ग्रुप के जिम मोरिसन और निरवाना के कर्ट कोबेन, तीनों की मौत ड्रग्स पर उनकी निर्भरता की वजह से 27 साल की उम्र में हुई.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः महेश झा