1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन की संसद मर्डोक से गुहार लगाएगी

१३ जुलाई २०११

ब्रिटेन की संसद बुधवार को रूपर्ट मर्डोक से बीस्काईबी को खरीदने की कोशिश रोकने के लिए गुहार लगाने वाले प्रस्ताव को पास करने की तैयारी कर रही है. फोन हैकिंग विवाद सामने आने के बाद हरकत में आई संसद.

https://p.dw.com/p/11tvC
Chairman and CEO of News Corporation, USA, Rupert Murdoch listens to questions during a media conference at the World Economic Forum in Davos, Switzerland on Wednesday Jan. 28, 2009. Business participants will search for solutions to the financial crisis with some 40 world leaders, but without the top finance officials of the new U.S. administration who are occupied by the crisis or by the confirmation process at home. (AP Photo/Virginia Mayo)
तस्वीर: AP

विपक्ष की तरफ से आने वाला यह प्रस्ताव कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है लेकिन सत्ताधारी गठबंधन की दो पार्टियों ने इसका समर्थन करने का एलान किया है. फोन हैकिंग के मामले ने लंबे समय से ब्रिटिश सरकार और रूपर्ट मर्डोक के नेटवर्क के बीच चले आ रहे रिश्तों पर लोगों का गुस्सा भड़का दिया है. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का मर्डोक के खिलाफ जाने का फैसला लोगों के गुस्से को कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. इस कोशिश ने यह संभावना भी तेज कर दी है कि 80 साल के मीडिया मुगल की अमेरिकी कंपनी न्यूज कॉर्प बीस्काईबी में 61 फीसदी हिस्सेदारी हासिल नहीं कर सकेगी.

फोन हैकिंग विवाद सामने आने के बाद से ही मर्डोक की आलोचना कर रहे हैं कुछ स्वतंत्र अखबारों में ब्रिटेन के मंत्रियों के बयान छापे हैं, जिनमें कहा गया है कि संसद में बिल पास हो जाने के बाद बीस्काईबी को खरीदने के सौदे की 'राजनीतिक मृत्यु' हो जाएगी. सरकार से जुड़े एक सूत्र ने अखबार को यह भी खबर दी है कि न्यूजकॉर्प के पास बीस्काईबी को हासिल करने का बस एक ही तरीका है कि वह अपने बाकी बचे तीन ब्रिटिश अखबारों 'द सन', 'द टाइम्स' और 'द संडे टाइम्स' को बेच दे.

Copies of the final edition of the News of the World newspaper lay in a bin as it rolls off the press at the News International print works in Waltham Cross, Hertfordshire, Britain Sunday July 10, 2011. Britain's best-selling Sunday tabloid the News of the World signed off with a simple front page message, "THANK YOU & GOODBYE," leaving the media establishment here reeling from the expanding phone-hacking scandal that brought down the muckraking newspaper after 168 years. (Foto:Ian Nicholson, Pool/AP/dapd)
'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' का आखिरी संस्करणतस्वीर: dapd

हालांकि कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि संसद में बुधवार को पेश होने वाला प्रस्ताव सचमुच न्यूजकॉर्प को रोक पाएगा, यह कहना मुश्किल है क्योंकि यह कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है.

फोन हैकिंग विवाद

रूपर्ट मर्डोक ने ब्रिटेन में सबसे ज्यादा बिकने वाले टैब्लॉयड 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' को फोन हैकिंग विवाद के सामने आने के बाद बंद कर दिया जिससे कि बीस्काईबी को हासिल करने की 14 अरब पाउंड की उनकी पेशकश के रास्ते में कोई बाधा न रहे. हालांकि लोगों का गुस्सा इस बात के सामने आने के बाद से भड़का हुआ है कि अखबार के रिपोर्टरों ने खबरें जुटाने के लिए कथित रूप से हजारों लोगों के वॉयसमेल हैक किए. इन लोगों में ब्रिटिश सैनिक और एक स्कूली लड़की भी है जिसका अपहरण कर कत्ल कर दिया गया. इन रिपोर्टरों पर यह भी आरोप है कि वे पुलिस को घूस दे कर खबरें हासिल करते थे.

राजनीतिक जंग

लेबर पार्टी के डेविड कैमरन की 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' की पूर्व संपादक और न्यूजकॉर्प की सीईओ रेबेका ब्रुक्स से दोस्ती है. मर्डोक का नेटवर्क उनके रिश्तों को भुनाने की कोशिश में है. कैमरन ने रेबेका के बाद अखबार के संपादक रहे एंडी कॉलसन को अपना प्रवक्ता भी नियुक्त किया. एंडी कॉलसन ने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड से फोन हैकिंग में एक रिपोर्टर की गिरफ्तारी के कुछ ही महीने बाद इस्तीफा दिया था. कॉलसन ने जनवरी में प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया और बीते शुक्रवार को फोन हैकिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई है.

लोगों के गुस्से का अंदाजा लगने के बाद कैमरन ने इस मामले की पुलिस जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में पुलिस पर भी ढिलाई बरतने के आरोप लग रहे हैं. लेबर पार्टी और पिछले साल सत्ता संभालने वाली कंजरवेटिव पार्टी दोनों के ही नेताओं की रूपर्ट मर्डोक के नेटवर्क से नजदीकी रखने के लिए आलोचना हो रही है. खासतौर से प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पर भी आरोप लग रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें