ब्रिटेन में बिग ब्रदर का घर बंद हुआ
११ सितम्बर २०१०आखिरी कड़ी में ब्रायन डाउलिंग को अल्टीमेट बिग ब्रदर का विजेता घोषित किया गया. अल्टीमेट बिग ब्रदर में वे सभी बड़े नाम घर में मेहमान बन कर आए जो पिछले सालों में बिग ब्रदर में हिस्सा ले चुके हैं. डाउलिंग ने इससे पहले 2001 में भी शो जीता है. 2006 की विजेता निक्की ग्राहम दूसरे स्थान पर आईं जबकि सेलेब्रिटी बिग ब्रदर 2006 की विजेता शैंटेल हॉटन को तीसरा स्थान मिला.
इस शो को पहली बार ब्रिटेन में 2000 में शुरू किया गया और जल्द ही इसने लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. शो का फॉर्मेट अन्य कार्यक्रमों से बिलकुल अलग है. एक घर में करीब 15 प्रतिभागी प्रवेश करते हैं और चौबीसों घंटे कैमरे के सामने रहते हैं. कैमरा उनकी गतिविधियों को कैद करता है. हर हफ्ते एक प्रतिभागी की विदाई होती है जिसका फैसला जनता वोटों के जरिए करती है. यह शो शुरू तो ब्रिटेन में हुआ लेकिन दुनिया के कई देशों में इसे आजमाया गया. भारत में इसे बिग बॉस का नाम दिया गया.
बिग ब्रदर विवादों से भी घिरा रहा और पिछले कुछ सालों में इसकी लोकप्रियता में भी गिरावट आई. इसके चलते ब्रिटेन के चैनल 4 ने अल्टीमेट बिग ब्रदर के नाम से आखिरी शो करने का फैसला किया. पिछले सालों में बिग ब्रदर के विजेता और तगड़े दावेदार रह चुके प्रतिभागियों को 2010 के शो में शामिल किया गया. 2002 में यह शो लोकप्रियता के चरम पर रहा जब इसके दर्शकों की संख्या 80 लाख तक पहुंच गई.
कार्यक्रम की मेजबान डेविना मैक्कॉल का कहना है कि यह शो उनके जीवन की बेहतरीन उपल्बधियों में रहा. "यह कार्यक्रम आशा जगाता है और लोगों को अपना जीवन बेहतर करने का अवसर देता है. मैं अपनी सफलता का सारा श्रेय इस शो को ही दूंगी." पहली सीरिज से अब तक बिग ब्रदर के घर में 267 मेहमान आ चुके हैं. कुल मिलाकर 19 सीरिज हुईं. घर में 382 कैमरे थे जो उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखते थे.
साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली जेड गुडी 2002 में बिग ब्रदर जीत कर ही ब्रिटेन में छा गई थीं और एक सेलिब्रिटी के रूप में उभरीं. 2007 में वह शो में फिर लौटीं लेकिन फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी जमकर तकरार हुई और मामले ने गंभीर रूप ले लिया. जेड गुडी पर नस्लभेदी व्यवहार के आरोप लगे जिससे वह बेहद दबाव में आईं. 2007 में जीत शिल्पा शेट्टी की हुई जिसके बाद उनके लड़खड़ाते करियर को सहारा मिला. जेड गुडी और शिल्पा शेट्टी के बीच सुलह भी हुई और जेड ने शिल्पा से माफी मांगी. पिछले साल कैंसर के चलते उनकी 27 साल की उम्र में मौत हो गई.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: वी कुमार