1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन में भारतीय पर नस्ली हमला!

१५ अक्टूबर २०१०

ब्रिटेन में एक भारतीय कामगार हिंसा का शिकार हुआ है. उस पर पांच लोगों ने मिलकर हमला किया. उसका दोष महज यह था कि वह उन पांचों को एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने से रोक रहा था.

https://p.dw.com/p/Per0
तस्वीर: AP

यह घटना एडिनबरा में उस समय हुई जब जब पांच लड़के एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. वहां से गुजर रहे पंकज रावत ने इसका विरोध किया. इस पर पांचों ने 21 साल के पंकज को भारतीय बोलते हुए अपशब्द कहे और फिर मारपीट भी की.

पुलिस ने भी हमले की पुष्टि करते हुए इसे मारपीट का गंभीर मामला बताया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पीड़ित युवक कपड़ों की एक दुकान में सहायक का काम करता है.

यह घटना बीते शनिवार की रात में हुई जब वह अपने घर जा रहा था. तभी महिला को बचाने के लिए वह रुका और हमले का शिकार हो गया. रावत के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावरों में दो स्कॉटलैंड के युवक भी थे और ये सब 20 साल की लड़की के साथ जोर जबरदस्ती कर रहे थे. वह मदद के लिए चिल्ला रही थी.

उसने जब पुलिस को बुलाने की धमकी देकर इन लोगों को रोकना चाहा तो उन्होंने भारतीय को अपशब्द कहे और उसके साथ मारपीट की. बुरी तरह से घायल युवक को अस्पताल पंहुचाया गया. उसका जबड़ा टूट गया है जिसे ठीक करने के लिए डॉक्टरों को जबड़े में स्टील की प्लेट लगानी पड़ी है.

पंकज की मुसीबतों का अंत यहीं नहीं हुआ. उसे नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा क्योंकि दुकान के मालिक ने इलाज के लिए चार सप्ताह की छुट्टी देने से इंकार कर दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. हालांकि पुलिस प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि किसी आरोपी को अब तक पकड़ा जा सका है या नहीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी