ब्रिटेन में शाही शादी, मगर चुपके चुपके
३१ जुलाई २०११शनिवार को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की नातिन जारा फिलिप्स ने इंग्लैंड के रग्बी स्टार माइक टिंडल से ब्याह कर लिया. लेकिन इस शादी का समारोह बेहद सादा और गुपचुप सा रहा जिसे तड़क भड़क से दूर रखा गया.
इस शादी के जोड़ीदार अपने अपने खेल के बड़े खिलाड़ी हैं. जारा फिलिप्स घुड़सवारी में वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं हैं. टिंडल 2003 में रग्बी वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य थे. इसी साल इंग्लैंड ने उनकी कप्तानी में छह देशों की चैंपियनशिप जीती है.
शादी एडिनबरा के कनॉट किर्क में हुई. इस शादी में ब्रिटिश शाही परिवार के सभी वरिष्ठ लोग शरीक हुए. प्रिंस विलियम और उनकी दुल्हन भी मेहमानों में थे. साथ ही इंग्लैंड के रग्बी जगत के कई बड़े नाम समारोह में पहुंचे.
ब्रिटेन के शाही परिवार की शादी कितनी हंगामाखेज हो सकती है, यह अप्रैल में दुनियाभर ने देखा. 29 अप्रैल को वेस्टमिंस्टर एबे में जब राजकुमार विलियम और केट मिडलटन की शादी हुई तो पूरी दुनिया से 1900 लोगों को बुलाया गया. उस शादी को टेलीविजन पर अंदाजन दो अरब लोगों ने देखा. शादी को लेकर लोगों में ऐसी दीवानगी थी कि उसका हर पल एक सुर्खी बना.
शाही परिवार की बेटी जारा फिलिप्स की शादी भी सुर्खियों में आई लेकिन बिल्कुल उलटी वजह से. विलियम की शादी में हंगामे ने सुर्खियां बटोरीं तो जारा की शादी में सादगी ने. इसके बावजूद 45 मिनट तक चली रस्म के बाद 30 साल की फिलिप और 32 साल के टिंडल चर्च के बाहर आए तो वहां सैकड़ों लोग जमा थे. उनके सामने ही दोनों ने किस किया.
जारा फिलिप्स ने सिल्क गाउन पहना था जिसे ब्रिटिश डिजाइनर स्टीवर्ट परवीन ने डिजाइन किया था. परवीन महारानी की पसंदीदा डिजाइनर हैं. फिलिप्स को शाही विद्रोही माना जाता है क्योंकि माना जाता है कि वह शाही परंपराओँ की कम ही परवाह करती हैं. उन्हें अक्सर बेहद छोटी स्कर्ट और गहरे गले वाले टॉप पहने देखा जाता था. लेकिन शनिवार को वह एक दम अलग पारंपरिक रंग में नजर आईं तो लोगों को काफी हैरत हुई.
लेकिन फिलिप्स का विद्रोही स्वभाव ज्यादा बदला नहीं है. शाही परंपराओं के मुताबिक उन्हें अब जारा टिंडल हो जाना चाहिए. लेकिन फिलिप्स अपना नाम नहीं बदलेंगी क्योंकि खिलाड़ी के तौर पर लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं. साथ ही उनके स्पॉन्सर्स के लिए भी इस नाम की अहमियत है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन