ब्रेमन पर जीत के साथ माइंत्स टॉप पर
१८ सितम्बर २०१०शनिवार को दूसरा मुकाबला हॉफेनहाइम और काइजरस्लाउटर्न के बीच हुआ और यह ड्रॉ रहा. एक अन्य मैच में बायर्न म्यूनिख और कोलोन का मुकाबला भी ड्रॉ खत्म हुआ. इस मैच में कोई गोल नहीं हो पाया. लेकिन शनिवार का दिन श्टुटगार्ट के लिए अच्छा रहा. लगातार तीन हार झेल चुके श्टुटगार्ट ने मोनषेनग्लाडबाख को 7-0 से रौंद दिया. उसकी जीत में पावेल पोगरेब्नियाक की हैट-ट्रिक भी शामिल है.
एक अन्य मैच में वोल्फ्सबुर्ग ने कोच स्टीव मैकलैरेन के निर्देशन में हनोवर को 2-0 से हराकर अपने पहले अंक हासिल किए. दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए. डिएगो और एडिन ने एक-एक गोल किया.
इन मैचों के बाद अब माइंत्स हॉफेनहाइम से दो अंक ज्यादा हासिल करके अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया है. हॉफेनहाइम को एक ही अंक से संतोष करना पड़ा क्योंकि काइजरस्लाउटर्न मुकाबले को बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रहे.
उधर बायर्न म्यूनिख को भी एक ही अंक हासिल हुआ क्योंकि उसके खिलाड़ी पूरे खेल में हावी रहने के बावजूद कोलोन की डिफेंस को नहीं भेद पाए. पिछले लगातार तीन मैच से लुई वान गाल की टीम को एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. सीजन के पहले ही दिन उन्होंने वोल्फ्सबुर्ग को हराकर एक जीत पाई थी. श्टुटगार्ट ने शनिवार को सात गोल से जीत दर्ज कर म्योनचेनग्लाडबाख की खासी खिंचाई की.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य