ब्लाटर का फीफा अध्यक्ष बनना तय
१ जून २०११फीफा के मौजूदा अध्यक्ष जेप ब्लाटर ने चुनाव टालने की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है. आज वह चौथी बार फीफा प्रमुख चुने जाएंगे. हालांकि मंगलवार को भी जमकर ड्रामा हुआ.
उत्तर और दक्षिण अमेरिका और कैरेबियाई फुटबॉल संघों के संगठन (कॉनकाकाफ) के कार्यकारी अध्यक्ष लिजले ऑस्टिन ने महासचिव ब्लेजर को बर्खास्त कर दिया. लेकिन ब्लेजर ने कहा है कि वह पद पर बने रहेंगे.
संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष लिजले ऑस्टिन ने एक बयान जारी कर ब्लेजर की बर्खास्तगी का एलान किया. इससे पहले संगठन के पूर्व अध्यक्ष जैक वॉर्नर को भी निलंबित किया जा चुका है. वॉर्नर की जगह कार्यवाहक अध्यक्ष बने ऑस्टिन ने ब्लेजर को लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें तुरंत प्रभाव से संगठन के महासचिव पद से हटाया जाता है.
इसके फौरन बाद ब्लेजर ने संगठन के मीडिया सेल की ओर से एक बयान जारी कर कहा कि ऑस्टिन का कदम आधिकारिक नहीं है और वह पद पर मौजूद हैं.
अमेरिकी नागरिक ब्लेजर फीफा की एग्जेक्यूटिव कमेटी के सदस्य हैं. ऑस्टिन ने अपने पत्र में उनसे कहा है, "मैं समझता हूं कि आपने यह कहकर कैरेबियाई संघों का अपमान और मानहानि की है कि रिश्वतखोरी के लिए संघ के हर सदस्य की जांच हो रही थी."
ऑस्टिन ने ब्लेजर पर आरोप लगाया कि उन्होंने कॉनकाकाफ के पांच गैर निर्वाचित सदस्यों को गलत तरीके से कांग्रेस का सदस्य नियुक्त कर दिया. उन्होंने दोहराया कि ब्लेजर को शिकागो के वकीलों से जांच कराने का कोई अधिकार नहीं था. इसी जांच के आधार पर वॉर्नर को निलंबित किया गया.
अपने पत्र में ऑस्टिन ने कहा, "यह व्यवहार माफी लायक नहीं है. लगता है कि आप अब संगठन के महासचिव पद पर काम करने और इसके सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने के काबिल नहीं हैं."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया