प्रतिबंध, हवाई हमले और फिर नाटो की तैनाती, ये बातें पुरानी पड़ गई हैं. लीबिया में अब नए तरह का संघर्ष हो रहा है. महीने भर से जारी सशस्त्र संघर्ष ने ताकतवर देशों के नेताओं को भी असमंजस में डाल दिया है. हमला करने वाले लीबियाई ऊंट की पीठ पर बैठ तो गए हैं लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं है ये ऊंट किस करवट बैठेगा.