भारत अंतरिक्ष में छा जाने को बेकरार
३० दिसम्बर २०१०हैदराबाद में भारतीय अंतरिक्ष विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले दस साल में कम से कम 30 सैटेलाइट्स छोड़ी जाएंगी. नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर के डॉक्टर वी जयरमण के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है.
नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर के मुताबिक भविष्य में छोड़ी जाने वाली सैटेलाइटस की मदद से नेवीगेशन और राहत व बचाव संबंधी कार्यों में मदद मिलेगी. डॉ वी जयरमण ने कहा, ''हम जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में रिसोर्ससेट-2 छोड़ेंगे. यह रिसोर्ससेट-1 की जगह लेगी. इससे 70 किलोमीटर के दायरे की कई आयामों वाली साफ छवि मिल सकेगी.''
इनमें से कुछ उपग्रह छात्रों ने बनाए हैं. रिसोर्ससेट-2 और यूथ सैटेलाइट सिंगापुर यूनीवर्सिटी के छात्रों का कमाल है. इनकी मदद से कृषि और मौसम संबंधी जानकारियां भी ज्यादा सटीक ढंग से मिल सकेंगी.
इसके साथ हैदराबाद में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी सिंगल ग्राउंड स्टेशन बना रही है. जून 2011 से यह स्टेशन चालू हो जाएगा. इसमें भारतीय सैटेलाइट्स का पूरा डाटा आएगा. अधिकारियों के मुताबिक सिंगल ग्राउंड स्टेशन में अंतरिक्ष कार्यक्रमों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण 12 घंटे के भीतर बनाए जा सकेंगे. भविष्य में अंतरिक्ष में भेजे गए उपकरणों में दिक्कत आने पर घंटे भर के भीतर इमरजेंसी मशीन तैयार हो जाएगी.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन