भारत की झोली में सोना ही सोना
७ अक्टूबर २०१०डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे निशानेबाजी की प्रतियोगिता में भारत को शानदार सफलता मिली है. पिस्तौल से पहले राइफल से भी भारत के गगन नारंग और अभिनव बिंद्रा कमाल दिखा चुके हैं, जबकि महिला टीम ने भी जानदार प्रदर्शन किया है.
भारत के निशानेबाजों ने ही उसे अब तक सबसे ज्यादा मेडल दिलवाए हैं और आगे भी उनसे कई मेडलों की उम्मीद है.
भारत की महिला पहलवान गीता ने 55 किलो वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता, जबकि तीरंदाजी में भारत की ऋतुल, जिग्नेश और श्रीधर की टीम ने रजत पदक जीता.
तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में भारत की महिला टीम ने मलेशिया को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीता.
इसके अलावा भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, सोमदेव बर्मन, लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी अगले दौर में पहुंच गई. बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल भी अगले दौर में.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए जमाल