1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत की पहली पारी में चार अर्धशतक

२१ नवम्बर २०१०

भारतीय गेंदबाजों के कहर के आगे घुटने टेक चुकी किवी टीम को जवाब देने उतरे सहवाग और गंभीर की अच्छी शुरूआत ने टीम का स्कोर 292 तक पहुंचाया. सहवाग ने 74 और गंभीर ने 78 रन मारे. द्रविड़ और तेंदुलकर ने भी बनाया अर्धशतक.

https://p.dw.com/p/QEds
गौतम गंभीरतस्वीर: AP

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया और ऐसा लग रहा था कि पहले दिन ही टीम इंडिया तीन सौ रनों का आंकड़ा पार कर लेगी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं भारत 99 रनों की लीड के साथ महज 292 के स्कोर पर ही पहुंचा कि अंधेरा घिर आया और दिन का खेल खत्म होने का एलान कर दिया गया.

सचिन और द्रविड़ भी संभल कर खेल रहे थे. दिन का खेल खत्म होने तक सचिन ने 57 और द्रविड़ ने 69 रन बनाए. शुरुआती चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन सौ के आंकड़े तक कोई नहीं पहुंच सका.

गंभीर और सहवाग की शानदार शुरुआत ने भारतीय पारी में उत्साह भर दिया. 12 चौकों और एक छक्के की मदद से सहवाग ने अपना 26वां टेस्ट अर्धशतक लगाया. वह शतक पूरा करने के करीब पहुंच पाते इससे पहले ही कप्तान वेटोरी ने उन्हें आउट कर दिया. गंभीर का विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए कप्तान चुने गए गौतम गंभीर भी आज भरोसे के साथ खेल रहे थे और दूसरे छोर से उन्होंने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. गंभीर ने 127 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 78 रन ठोके. हालांकि शतक वह भी नहीं बना सके और सदी की गेंद पर टेलर ने उन्हें कैच आउट कर दिया.

इससे पहले नागपुर टेस्ट में आज दूसरे दिन भी प्रज्ञान ओझा और ईशांत शर्मा का कहर मेहमान खिलाड़ियों पर टूटता रहा. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कल के स्कोर में महज 45 रन ही जोड़ पाए थे कि उनके बाकी बचे तीनों खिलाड़ी भी आउट हो गए. मैच शुरू हुए अभी एक घंटा ही हुआ था. दो विकेट ईशांत शर्मा को मिले और एक विकेट ओझा को. कल के 148 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए मेहमान टीम के सारे खिलाड़ी 193 रन पर पविलियन लौट गए.

तीन मैचों की सीरीज में पहले दो मैच ड्रॉ हो चुके हैं और अब सीरीज की हार जीत का फैसला इसी मैच से होना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें