भारत के लिए बोइंग बनाएगा 10 सी-17 विमान
१६ जून २०११बोइंग ने जानकारी दी है कि इस सौदे के अंतर्गत कंपनी भारत को सी-17 ग्लोबमास्टर III की 2013 और 2014 में आपूर्ति करेगी. अमेरिकी विमान कंपनी की घोषणा एक अनौपचारिक खबर के बाद हुई है जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी कांग्रेस से मिली स्वीकृति वाला एक बड़ा सौदा आगे हो सकता है.
भारत के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे बड़ा सौदा है और इससे भारत की क्षेत्र में ताकत बढ़ेगी. बोइंग इंडिया के अध्यक्ष दिनेश केसकर ने कहा, "इसकी रणनीतिक और नीतिगत क्षमताओं के सात सी-17 भारत के उड्डयन में सैन्य और मानवीय जरूरतों को पूरा करेगा. यह सौदा दोनों देशों के बीच दशकों से चली आ रही मजबूत साझेदारी का द्योतक है."
बोइंग मोबिलिटी के उप महाप्रबंधक ज्यां चैम्बरलिन ने कहा कि सी-17 की बड़ा भारी सामान उठाने की क्षमता, छोटे रन वे पर उतरने और बहुत गर्म और बहुत ठंडे मौसम में काम पाने की क्षमता इसे इस इलाके के लिए आदर्श बनाती है.
बोइंग ने अब तक दुनिया भर में कुल 232 सी-17 विमान बेचे हैं इनमें से 22 अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ताओं को और 210 अमेरिकी वायु सेना को बेचे गए. अन्य विमान ब्रिटेन के रॉयल एयरफोर्स, कतर की एमिरी एयरफोर्सस कनाडा की सेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स सहित यूएई की वायु सेना को भी बेचे गए हैं.
रिपोर्टः एएफपी/आभा एम
संपादनः एस गौड़