भारत के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ाएगा अफगानिस्तान
१ जून २०११जनरल वारदाक ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "हम प्रशिक्षण के क्षेत्र में हर सहयोग और अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा बल की मदद का स्वागत करेंगे ताकि वे मुल्क की हिफाजत कर सकें."
तीन दिवसीय भारत दौरे के पहले दिन वारदाक ने साउथ ब्लॉक में भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी के साथ मुलाकत की. यह पूछे जाने पर कि क्या अफगानिस्तान भारत से सैनिक साजो समान भी चाहता है, वारदाक ने कहा कि इस पर बातचीत होगी. अफगान रक्षा मंत्री ने कहा, "रक्षा सहयोग सहित हर क्षेत्र में संबंधों को मजबूत बनाने में गहरी दिलचस्पी है."
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री ऐसे समय में भारत पहुंचे हैं जब अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है.
तीन साल पहले वारदाक की पिछली भारत यात्रा के बाद से दोनों देशों की सेनाओं के बीच समय समय पर आदान प्रदान होता रहा है. पिछले साल अफगानिस्तान के सेना प्रमुख जनरल शेर मोहम्मद करीमी ने भारत का दौरा किया था.
भारत अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में सक्रिय मदद दे रहा है और उसे करजई सरकार का विश्वसनीय सहयोगी माना जाता है. हामिद करजई के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत ने अफगानिस्तान को 1 अरब डॉलर की मदद दी है. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले महीने अफगानिस्तान के दौरा पर गए थे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ए कुमार