1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने की सेंचुरी अवार्ड की घोषणा

१९ मई २०१२

भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने के मौके पर इस साल भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने नवोदित डाइरेक्टरों से इंडियन पैनोरमा और सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड सेक्शन के लिए अपनी फिल्में भेजने को कहा है.

https://p.dw.com/p/14yme
तस्वीर: Eros International

भारत के सूचना और प्रसारण सचिव उदय कुमार ने कान फिल्म महोत्सव में एक अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि शताब्दी पुरस्कार उस फिल्म को दिया जाएगा जो जूरी की राय में सिने माध्यम के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है. इस सम्मान के साथ पुरस्कार राशि भी दी जाएगी. भारतीय सिनेमा के सौ सालों का समारोह 12वें गोवा फिल्म महोत्सव के साथ होगा. उदय कुमार ने कहा है कि यह पुरस्कार आने वाले वर्षों में भी दिया जाता रहेगा.

Anarkali Bollywood Werbung Graffitti
तस्वीर: Reuters

फ्रांस के शहर कान में होने वाला फिल्म महोत्सव दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म महोत्सवों में शामिल है. वहां इस बार भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम एनएफडीसी ने एक भारत मंडप लगाया है, जिसका उद्देश्य भारतीय सिनेमा का प्रचार करना और विश्व सिनेमा में उसकी जगह बनाना है. वहां भारत को फिल्मों और डॉक्यूनमेंटरी की शूटिंग की उपयोगी जगह के रूप में भी प्रोमोट किया जा रहा है.

कान में आयोजित एक समारोह में सोमवार को भारत सरकार के सूचना सचिव और प्रोड्यूसरों तथा प्रशासकों का एक अंतरराष्ट्रीय पैनल भारत में एक फिल्म कमीशन बनाए जाने की जरूरत पर चर्चा करेगा. यह कमीशन भारत में शूटिंग की अनुमति दिलवाने और सारी जरूरी मंजूरी लेने के लिए सिंगल विंडो क्लियरिंग सिस्टम का काम कर सकता है. भारत के फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए दुनिया भर के देशों में जाते रहे हैं, लेकिन पिछले साले में हॉलीवुड के कई फिल्म निर्माताओं ने भारत में भी शूटिंग की है. एनएफडीसी ब्राजील, न्यू जीलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और इस्राएल के फिल्मकारों के लिए नेटवर्किंग रिसेप्शन का आयोजन कर रहा है.

Bildergalerie Filmfestival Cannes 2012 Logo
तस्वीर: Festival de Cannes

भारत और यूरोप की फिल्म कंपनियों के बीच को-प्रोडक्शन की चुनौतियों और संभावनाओं को दिखाने के लिए प्राइमहाउस और एनएफडीसी गोवा फिल्म महोत्सव में हुए वर्कशॉप से फीचर फिल्म की लंबाई वाली फिल्मों के दो केस स्टडीज पेश करेंगे. इस साल से कान में नया सेक्शन शुरू किया जा रहा है. सोमवार को इंक्रेडिबल इंडिया पार्टी के साथ दुनिया भर के फिल्मकारों को अतुल्य भारत और भारतीय फिल्मकारों के साथ एक शाम गुजारने का मौका मिलेगा.

शाम की शुरुआत सूफी गायक जसबीर जस्सी के संगीत से होगी. इस साल कान में भारत की तीन फिल्में दिखाई जा रही हैं. अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' डायरेक्टर फोर्टनाइट के तहत दिखाई जा रही है तो उनकी दूसरी फिल्म पेडलर को 'क्रिटिक्स वीक' श्रेणी के तहत दिखाया जाएगा. तीसरी फिल्म असीम अहलूवालिया की 'मिस लवली' है.एक बड़े भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी भी इस समय कान में हैं.

एमजे/एएम (एएफपी,पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी