भारत ने पाकिस्तान के लिए मदद पांच गुना बढ़ाई
३१ अगस्त २०१०भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने अतिरिक्त मदद की घोषणा लोक सभा में की. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में इस प्राकृतिक आपदा के बाद हुए नुकसान के ज्यादा सटीक अनुमान और पाकिस्तानी लोगों की बढ़ी जरूरतों को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि पहले से दी गई 50 लाख डॉलर की मदद को बढ़ाकर ढाई करो़ड़ डॉलर कर दिया जाए."
भारत की यह मदद संयुक्त राष्ट्र के जरिए पाकिस्तान को मिलेगी, क्योंक उसने भारत से सीधे सीधे किसी भी तरह की मदद स्वीकार करने से इनकार कर दिया. हालांकि शुरू में जब भारत ने 50 लाख डॉलर की मदद की घोषणा की, तब उसने इसे लेने में ना नुकर की थी. इस बात पर काफी दिनों तक असमंजस की स्थिति बनी रही कि पाकिस्तान भारत की मदद लेगा या नहीं. आखिरकार जब अमेरिका ने इसके लिए दबाव बनाया, तब पाकिस्तान ने भारत की मदद स्वीकार करने की घोषणा की. इसके कुछ ही दिन बाद उसने कहा कि हम मदद सीधे सीधे नहीं लेंगे, बल्कि भारत संयुक्त राष्ट्र के जरिए पैसे भेजे. भारत इसके लिए तैयार हो गया.
लोक सभा में विदेश मंत्री ने बताया कि कुल मदद में से दो करोड़ डॉलर 'पाकिस्तान इनिशएल फ्लड्स इमरजेंसी रिसपॉन्स प्लान' के तहत इस्तेमाल किए जाएंगे. मानवीय राहत कामों की यह योजना संयुक्त राष्ट्र ने बनाई है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन