भारत पर हमले को तैयार हैं: आईएसआई
१६ मई २०११पाकिस्तान में दो दिनों तक संसद के दोनों सदनों की बंद कमरे में बैठक होती रही जिसके बाद आईएसआई के ताकतवर मुखिया पाशा का यह बयान आया है.
पाशा ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत में हमलों की जगह की पहचान कर रखी है और इसकी रिहर्सल भी की जा चुकी है. पिछले दिनों पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अमेरिका के खास सैनिकों ने घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था और पाकिस्तान सरकार तथा सेना को इसकी जानकारी तक नहीं दी थी.
इसके बाद भारतीय सेना ने भी कहा था कि वह भी एबटाबाद जैसी कार्रवाई कर सकती है. हालांकि बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अफगानिस्तान दौरे में यह बात साफ कर दी थी कि भारत अमेरिका नहीं है और वह इस तरह के हमलों में विश्वास नहीं रखता है.
लेकिन पाकिस्तान के अंदर एबटाबाद की कार्रवाई के बाद आम लोगों में भी असंतोष बढ़ा है और वे इसे संप्रभुता पर हमला बता रहे हैं. शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान बार बार यह बात कह रहा है. इससे पहले पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर भी कह चुके हैं कि कोई और देश अगर ऐसा हमला करता है तो इसके विध्वंसकारी परिणाम होंगे.
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने खबर दी है कि पाशा ने साफ शब्दों में कहा है कि पूर्व की ओर से अगर कोई हमला होता है तो इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. अखबार के मुताबिक पाशा ने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर हमले की जगहों की पहचान पहले ही की जा चुकी है.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल