1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पर हमले को तैयार हैं: आईएसआई

१६ मई २०११

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख अहमद शुजा पाशा ने भारत को धमकाते हुए कहा है कि वह एबटाबाद जैसी कार्रवाई करने की हिमाकत न करे क्योंकि पाकिस्तान ने भी भारत में हमले के लिए जगह पहचान रखी है.

https://p.dw.com/p/11GZL
A crowd of spectators and media stand behind Pakistani police officers blocking a street to the compound of al-Qaida leader Osama bin Laden in Abbottabad, Pakistan, Wednesday, May 4, 2011. The residents of Abbottabad, Pakistan, were still confused and suspicious on Wednesday about the killing of Osama bin Laden, which took place in their midst before dawn on Monday. (AP Photo/Aqeel Ahmed)
तस्वीर: AP

पाकिस्तान में दो दिनों तक संसद के दोनों सदनों की बंद कमरे में बैठक होती रही जिसके बाद आईएसआई के ताकतवर मुखिया पाशा का यह बयान आया है.

पाशा ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत में हमलों की जगह की पहचान कर रखी है और इसकी रिहर्सल भी की जा चुकी है. पिछले दिनों पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में अमेरिका के खास सैनिकों ने घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था और पाकिस्तान सरकार तथा सेना को इसकी जानकारी तक नहीं दी थी.

epa02718792 Pakistani Foreign Secretary Salman Bashir briefs journalists about the killing of Osama bin Laden at the Foreign Ministry in Islamabad, Pakistan, 05 May 2011. The warning came after 02 May's covert US operation in Abbottabad, 60 kilometres from the capital Islamabad, that reportedly killed al-Qaeda chief Osama bin Laden. EPA/T MUGHAL
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इसके बाद भारतीय सेना ने भी कहा था कि वह भी एबटाबाद जैसी कार्रवाई कर सकती है. हालांकि बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अफगानिस्तान दौरे में यह बात साफ कर दी थी कि भारत अमेरिका नहीं है और वह इस तरह के हमलों में विश्वास नहीं रखता है.

लेकिन पाकिस्तान के अंदर एबटाबाद की कार्रवाई के बाद आम लोगों में भी असंतोष बढ़ा है और वे इसे संप्रभुता पर हमला बता रहे हैं. शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान बार बार यह बात कह रहा है. इससे पहले पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर भी कह चुके हैं कि कोई और देश अगर ऐसा हमला करता है तो इसके विध्वंसकारी परिणाम होंगे.

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने खबर दी है कि पाशा ने साफ शब्दों में कहा है कि पूर्व की ओर से अगर कोई हमला होता है तो इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. अखबार के मुताबिक पाशा ने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर हमले की जगहों की पहचान पहले ही की जा चुकी है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें