1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत बनाएगा 5000 किमी रेंज की मिसाइल

३ जून २०११

भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने रक्षा अनुसंधान संगठन से फटाफट 5,000 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली मिसाइल बनाने को कहा है. एंटनी ने मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर काम तेज करने के लिए भी कहा है.

https://p.dw.com/p/11Tin
तस्वीर: AP

नई दिल्ली में एंटनी ने कहा, "डीआरडीओ को जल्द से जल्द 5,000 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली मिसाइल बनाकर अपनी क्षमताएं साबित करनी चाहिए. यह डीआरडीओ के लिए एक चुनौती है और मुझे उम्मीद है कि संस्थान इस चुनौती से जल्द निपट लेगा." रक्षा अनुसंधान से जुड़े भारतीय वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने यह बात कही.

सामरिक लिहाज से भारत को चीन के खतरे को देखते हुए लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों की जरूरत महसूस होती है. युद्ध की स्थिति में संभावित मिसाइल हमलों से बचने के लिए भारतीय रक्षा मंत्री एक भरोसेमंद तकनीकी कवच चाहते हैं. एंटनी ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि अब मिसाइल सुरक्षा प्रणाली को जल्द पूरा करने का लक्ष्य बचा है.

Flash-Galerie Atommächte weltweit
तस्वीर: AP

भारत दुश्मन मिसाइल को हवा में पहचानने और नष्ट करने वाली इंटरसेप्टर मिसाइल बना चुका है. भारत अब उन चुनिंदा देशों की सूची में है जिनके पास यह अत्याधुनिक तकनीक है. इंटरसेप्टर मिसाइल को बड़ी कामयाबी बताते हुए एंटनी ने कहा, "इंटरसेप्टर मिसाइल रक्षा कार्यक्रम ने भारत को अपनी तकनीक पर गर्व करने वाले देशों की सूची में ला खड़ा किया है. अब डीआरडीओ को देश के लिए भरोसेमंद बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए."

2011-12 के लिए भारत का रक्षा बजट 1,64,415 करोड़ रुपये है. भारत का चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद है. तीनों ही देशों की बीच समय समय पर मतभेद तल्ख होते रहते हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें