भारत में फुटबॉल खिलाड़ी ढूंढेंगे ब्राइटनर
३ दिसम्बर २०११म्यूनिख के अलियांज अरेना में अगले साल मई को एफसी बायर्न का 16 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों का युवा कप खेला जाना है. इस खेल के लिए नए खिलाड़ियों की तलाश में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख अब भारत की ओर देख रही है. इस योजना के तहत ब्राइटनर दिसंबर को भारत के पश्चिमी शहर मुंबई पहुंचेंगे और वहां खेल प्रतिभाओं को परखेंगे.
ब्राइटनर दिसंबर 10 और 11 को ब्राइटनर वेस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसियेशन ग्राउंड में बच्चों का चयन करेंगे. उनका कहना है कि यूरोप के फुटबॉल लीग मैचों में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं और केवल भारत के खिलाड़ी नहीं दिखाई देते. उनके मुताबिक अगले चार पांच सालों में भारत के खिलाड़ी भी यूरोपीय खेलों में शामिल होने लगेंगे.
इस साल अक्तूबर में क्लब ने एफसी बायर्न यूथ कप का आयोजन नई दिल्ली में किया. इसमें 14 साल से कम उम्र के लड़कों ने फुटबॉल खेला. इनमें से सबसे अच्छे खिलाड़ी को अगले साल म्यूनिख आने का मौका दिया जा रहा है. एडिडास, आउडी और एफसी बायर्न-म्यूनिख ने नई दिल्ली में युवा खिलाड़ियों का चयन किया था. कुल 800 बच्चों में से 15 को चुन लिया गया है.
कुछ तीन साल पहले बायर्न के क्लब ने कोलकाता में एक दोस्ताना मैच खेला था. करीब 12,000 लोग जर्मन गोलकीपर ओलिवर कान और एफसी बायर्न म्यूनिख का मोहन बागान एसी से खेल देखने आए. बायर्न की टीम मैच में 3-0 से जीत तो गई, लेकिन क्लब के अधिकारी अब भारतीयों के जोश का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करना चाहते हैं.
एफसी बायर्न के वरिष्ठ अधिकारी आंद्रेयास युंग का मानना है कि 1.2 अरब की आबादी वाले देश में फुटबॉल के लिए भी बहुत जगह है. उनका कहना है, "इस वक्त हम यह पक्की तरह से नहीं कह सकते कि हम कोई ऐसा खिलाड़ी ढूंढ निकालेंगे जो एफसी बायर्न की टीम में पेशेवर हो कर खेले. लेकिन कोशिश करने का कोई तो फायदा होगा."
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः एन रंजन