भारत में बढ़ रहे हैं जर्मन सीखने वाले
दुनिया भर में 1.54 करोड़ लोग जर्मन सीख रहे हैं. जर्मन विदेश कार्यालय और उसके "नेटवर्क जर्मन" के सर्वे में यह बात सामने आई है. जर्मन को लेकर सबसे ज्यादा दिलचस्पी इन देशों में है.
पोलैंड
विदेशी भाषा के तौर पर जर्मन सीखने वालों की सबसे ज्यादा संख्या पोलैंड में है. वहां लगभग बीस लाख लोग जर्मन सीख रहे हैं. निश्चित तौर पर इसकी वजह दोनों देशों के आर्थिक संबंध और उनकी भौगौलिक नजदीकी है. हालांकि वहां अंग्रेजी सीखने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है.
फ्रांस
फ्रांस में लोग समझते हैं कि जर्मन एक मुश्किल और संभ्रांत तबके की भाषा है. फिर भी 19 प्रतिशत यानी 11.9 लाख छात्र वहां जर्मन सीख रहे हैं. इनमें 97 प्रतिशत छात्र स्कूल में जर्मन सीख रहे हैं. 2019 में हुई फ्रांस-जर्मन सहयोग आखेन संधि का मकसद फ्रांस में जर्मन सीखने वालों की संख्या को और बढ़ाना है.
मिस्र
मिस्र में पिछली बार 2015 में हुए सर्वे के बाद से जर्मन सीखने वालों की संख्या 60 फीसदी बढ़ कर 4,05,262 हो गई. मिस्र की सरकार चाहती है कि सभी सरकारी स्कूलों में दूसरी विदेशी भाषा के तौर पर 10वीं क्लास की बजाए सातवीं से ही जर्मन पढ़ाई जाए. बहुत सी यूनिवर्सिटियों में भी दूसरी विदेशी भाषा के तौर पर जर्मन पढ़ाई जा रही है.
मेक्सिको
मेक्सिको में 46 प्रतिशत लोग यानी लगभग हर दूसरा व्यक्ति यूनिवर्सिटी में जर्मन पढ़ता है. इनमें हर चौथा व्यक्ति व्यस्क लोगों के कोर्स में जर्मन पढ़ता है. मेक्सिको जर्मन सरकार के दक्षता प्राप्त आप्रवासन कानून के लिए प्राथमिकता वाला देश है. इससे वहां लोगों में जर्मन को लेकर दिलचस्पी बढ़नी स्वाभाविक है. मेक्सिको में 85,896 लोग जर्मन कोर्स कर रहे हैं.
केन्या
केन्या में पिछली बार सर्वे किए जाने के बाद से जर्मन सीखने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है. पांच साल में यह संख्या 6,000 से बढ़कर 13,045 हो गई है. यानी 117 प्रतशित की वृद्धि. लोग आम तौर पर स्कूलों में जर्मन सीख रहे हैं, जहां उनकी संख्या 2,536 से बढ़कर 10,000 हो गई है. ज्यादातर लोग जर्मनी में पढ़ना या काम करना चाहते हैं.
भारत
भारत में 2.11 लाख लोग जर्मन सीख रहे हैं. 2015 से वहां जर्मन सीखने वालों की तादाद 57,000 बढ़ी है. वैसे स्कूलों में विदेशी भाषा के तौर पर जर्मन फ्रेंच के बाद दूसरे स्थान पर है लेकिन यूनिवर्सिटियों में जर्मन को लेकर बहुत क्रेज है. वहां पांच साल में जर्मन सीखने वालों की संख्या 13 गुना वृद्धि के साथ 2,300 से 30 हजार तक जा पहुंची है. जर्मनी को पढ़ाई और रिसर्च के लिए एक आर्कषक देश माना जाता है.
रूस
बीते पांच साल में जर्मन सीखने वालों की संख्या में गिरावट के बाद फिर से रूस में ऐसे लोग बढ़ रहे हैं. 2015 से वहां जर्मन सीखने वालों की संख्या 2,50,000 की वृद्धि के साथ 18 लाख हो गई है. इसकी वजह शिक्षा सुधार हो सकते हैं जिनके तहत एक दूसरी विदेशी भाषा पढ़नी जरूरी है. इसके अलावा 40 फीसदी स्कूलों में जर्मन अनिवार्य विषय है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore