भारत सरकार ने गूगल कंपनी को नोटिस थमाया
२२ अगस्त २०१०गूगल दुनिया में सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन माना जाता है और इसके अलावा वह कई अन्य सेवाएं मुहैया कराता है. इन्हीं में एक है गूगल इनसाइट्स फॉर सर्च. गूगल इनसाइट्स फॉर सर्च ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को नक्शे में पाकिस्तान का हिस्सा दिखा दिया. भारत सरकार गूगल की इस 'गलती' से नाराज है.
टेलीकॉम और आईटी मामलों के राज्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है, "भारतीय नक्शे या देश की सीमाओं को गलत तरीके से पेश करने के मामले में इंडिया इनफॉरमेशन टेक्नॉलजी एक्ट के दायरे में कार्रवाई हो सकती है. गूगल से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द अपनी गलती को सुधारे."
सचिन पायलट के मुताबिक आईटी विभाग को आदेश दिए गए हैं कि सभी कंपनियों की ओर से जारी नक्शों की जांच कर देखा जाए कि कहीं कोई गलत नक्शा तो पेश नहीं किया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने गूगल से जब संपर्क साधा तो उसने बताया कि गूगल इनसाइट्स फॉर सर्च से गलती सुधारने के लिए कह दिया गया है. वहीं सचिन पायलट का कहना है कि सरकार अभी गूगल के जवाब की प्रतीक्षा कर रही है और सही समय आने पर सही कदम उठाएगी. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब नक्शे की वजह से गूगल मुश्किल में फंसी है.
2005 में गूगल अर्थ को तब नाराजगी झेलनी पड़ी जब भारतीय उपमहाद्वीप के राजनीतिक नक्शे में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया. पिछले साल गूगल के सैटेलाइट नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को इस तरह से दिखाया गया मानो वे चीन का हिस्सा हों. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भारत में संवेदनशील स्थानों की गूगल के नक्शों में उपलब्धता पर चिंता जता चुके हैं जिसके बाद गूगल उन्हें सेंसर करने के लिए राजी हो गया था.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: आभा एम