वायरल: मकड़ी से डर कर लगाई पेट्रोल पंप को आग
२८ सितम्बर २०१५विज्ञापन
लोग अपनी गाड़ी को साफ सुथरा रखना पसंद करते हैं लेकिन कभी पंछी इन्हें गंदा कर देते हैं, तो कभी कीड़े मकोड़े आकर चिपक जाते हैं. इस वायरल वीडियो में देखिए कि जब मकड़ी कार पर बैठ गयी, तो उसे हटाने के लिए कैसे इस व्यक्ति ने उसे जलाने की कोशिश की. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता पेट्रोल पंप को ही आग लग गई. हालांकि बाद में उसी को आग बुझानी भी पड़ी.
वीडियो से सबक लें और जब भी पेट्रोल भरवाने जाएं, तो माचिस और लाइटर को जेब से बाहर ना निकालें.