मराठी फिल्म बना कर खुशी होगीः आमिर खान
२८ अगस्त २०१०हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म पीपली लाइव ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी इसे सराहा. इस फिल्म में किसानों की लाचारी को दिलचस्प तरीके से उठाने वाले आमिर खान अब मराठी फिल्म बनाने की इच्छा रखते हैं. वह कहते हैं, "हाल के दिनों में मैं खूब घूमा और तबीयत भी कुछ ठीक नहीं रही. लेकिन सीखने का काम चलता रहता है. मुझे मराठी फिल्म बनाकर बेहद खुशी होगी. लेकिन इसके लिए कोई कहानी और पटकथा मेरे दिल को छूनी चाहिए. भाषा इतनी ज्यादा जरूरी नहीं है." आमिर खान ने शुक्रवार को मुंबई में अपनी पिछली फिल्म थ्री इडियट्स की डीवीडी के रिलीज के मौके पर यह बात कही.
आमिर कहते हैं, "हमारी भाषाएं हमारी संस्कृति का सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं." इस तरह उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा में कदम रखने का साफ संकेत दिया. जब आमिर से सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रोमो तो बहुत बढ़िया दिखता है. उन्होंने बताया, "मेरे बहुत से दोस्त कह रहे हैं कि मैं सलमान से कहूं कि फिल्म रिलीज होने से पहले वह इसका ट्रायल शो करवाएं."
आमिर खान ने बताया कि उनकी पत्नी किरन राव के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म धोबी घाट का प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा. जब आमिर से पूछा गया कि भारत में कब इस फिल्म को सिनेमा में देखा जा सकेगा तो उन्होंने कहा कि अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन अगले साल की शुरुआत में किसी वक्त इसे भारत में रिलीज किया जाएगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन