मर्लिन की मुस्कुराहट से कान का आगाज
१६ मई २०१२मर्लिन मुनरो के पोस्टरों पर फिदा वालों की कमी नहीं हैं. वह आज भी सबसे बड़ी सेक्स सिंबल हैं. लेकिन बहुत कम लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं. जो उन्हें जानते हैं वह सिर्फ सेक्स सिंबल के तौर पर उन्हें याद नहीं करते. मर्लिन का बचपन अनाथायल में बीता. अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी उनके प्रेमी थे. लेकिन वह खुद उम्र भर प्यार के लिए तरसती रही. आखिर में उसने नींद की गोली खाकर जीवन समाप्त कर लिया. नाम था मर्लिन मुनरो जिन्हे इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल का चेहरा चुना गया है.
1926 में पैदा हुई मर्लिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के साथ प्रेम संबंधो की वजह से भी काफी सुर्खियां में रहीं. हॉलीवुड में मर्लिन मुनरो को एक आईकन की तरह देखा जाता है.
महोत्सव में मुनरो के जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र भी दिखाया जाएगा. ये जानना दिलचस्प है कि मुनरो जीते जी कभी कान में शामिल नहीं हुईं. मौत के 50 साल बाद उन्हे कान का हिस्सा बनाया गया है. मुनरो की मौत 5 अगस्त 1962 को हुई थी. कहा जाता है तनाव और अकेलेपन से परेशान होकर उन्होंने नींद की गोली खाकर आत्महत्या की थी.
इस बार कान में सिर्फ मुनरो ही नहीं हॉलीवुड की फिल्मों की भी काफी चर्चा है. कान के प्रतिष्ठित पाम दे ओ पुरस्कार के लिए कुल 20 फिल्में नामांकित हुई है. इनमें से सबसे ज्यादा 6 फिल्में हॉलीवुड से हैं. बुधवार को समारोह की शुरुआत अमेरिकी डायरेक्टर वे एंटरसन की 'मूनराइज किंगडम' से होगी.
इससे उत्साहित अमेरिकी फिल्म निर्माता थियरे फ्रेमॉक्स कहते है, "हॉलीवुड फिल्मों ने कान में जोरदार वापसी की है."
हॉलीवुड की फिल्में ही नहीं सितारे भी कान में अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार हैं. ब्रूस विल्स, निकोल किडमैन, जॉन कुसाक जैसे सितारे के रेड कार्पेट पर चलने की चर्चा है. सबसे ज्यादा चर्चा ब्रैड पिट और एंजेलिना जूली के रेड कार्पेट पर चलने को लेकर हो रही हैं.
जानकारों के मुताबिक इस साल ज्यादा नामांकन हुए हैं लेकिन पिछले साल के मुकाबले ये महज 9 फीसदी ही है. लैटिन अमेरिका और एशिया की उपस्थिति जरूर बढ़ी है. दक्षिण कोरिया के दो मशहूर निर्देशक हांग सांग सू और सांग सू एशिया की ओर से खिताब के प्रमुख दावेदार हैं. सांग सू की जहां थ्रिलर फिल्म 'टेस्ट ऑफ मनी' के जरिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं वहीं हांग सांग सू की 'इन अनदर कंट्री' तीन अलग अलग महिलाओं की कहानी बयान करती है. इन तीनों महिलाओं का किरदार फ्रांसीसी अभिनेत्री, इजाबेल हूपर ने निभाया है.
ईरान के जाने माने फिल्म निर्माता अब्बास किरोस्तामी भी इस सूची में शामिल हैं. 10 साल पहले फिल्म 'सन्स रूम' के लिए पाम दे ओ' जीत चुके इटली के फिल्म निर्माता नानी मोरेटी इस साल जूरी के प्रमुख हैं.
कान में इस साल अरब क्रांति का भी असर देखने को मिल रहा है. मिस्र के निर्माता युसरी नसरल्ला को उनकी फिल्म 'ऑफ्टर द बैटल' के लिए पहले से ही विशेष दर्जा हासिल हो चुका है. इसके अलावा दो ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक जॉन हिलकॉट और एंड्र्यू डॉमनिक भी अमेरिकी फिल्मों के साथ कान के लिए अपना टिकट बुक करा चुके हैं.
वीडी/ओएसजे (एएफपी)