मलेशियन एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच17 क्वालालंपुर से एम्सटर्डम जा रही थी, जब पूर्वी यूक्रेन में यह क्रैश हो गई. माना जा रहा है कि इसे हमला कर गिराया गया. इस पर सवार करीब तीन सौ लोगों में से कोई भी जीवित नहीं बचा. लापता हुए मलेशियाई विमान एमएच370 के बाद यह ऐसी दूसरी बड़ी दुर्घटना है.