मलेशिया में मोटापा अब रिपोर्ट कार्ड में छपेगा
१८ अप्रैल २०११मलेशिया के बच्चों में बढ़ते मोटापे से मां बाप ही नहीं बल्कि वहां की सरकार भी चिंतित है. इसलिए बच्चों के बढ़ते वजन को रोकने के लिए और स्वस्थ जीवनशैली के विकास के लिए वहां की सरकार ने स्कूल के रिपोर्ट कार्ड में ही बच्चों का वजन लिखने का फैसला किया है.
स्वास्थ्य मंत्री लियो तियोंग लाइ ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स को आंकना चाहिए.
क्या है बीएमआई
बीएमआई किसी भी व्यक्ति के मोटापे को आंकने का तरीका है. इसमें उस व्यक्ति के वजन और उसके कद के बीच के संबंध को देखा जाता है. बीएमआई में कद के वर्ग को वजन से भाग दिया जाता है. एक सामान्य व्यक्ति का बीएमआई 18.5 से लेकर 25 तक होता है.
अगर बच्चे का बीएमआई सामान्य स्तर से ज्यादा है तो शिक्षक बच्चों को डॉक्टर के पास भेज सकते हैं. मलेशिया के स्कूलों में सॉफ्ट ड्रिंक्स और चीनी वाली चीजों को कम करने की कोशिश की जा रही है. स्कूल के कैंटीन अब इस तरह की चीजें नहीं बेचेंगे. लियो ने कहा कि एशिया के सारे देशों में मलेशिया मोटापे में छठे स्थान पर है. दक्षिण पूर्वी एशिया में मलेशिया सबसे आगे है. स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि 18 साल की उम्र से ऊपर लगभग एक करोड़ 70,000 लोग अस्वस्थ रूप से मोटे हैं.
रिपोर्टः डीपीए/एमजी
संपादनः वी कुमार